*कांग्रेस में गरमा – गरमी की चर्चा का दौर*
नगर में इन दिनों कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के बीच हुई गहमा गहमी की चर्चाओं का बाजार सरगर्म है।चर्चा है कि 13 अगस्त कोनगर परिषद में हुए शपथ समारोह के बाद कांग्रेस द्वारा जुलूस निकाला गया।जुलूस के समापन स्थल पर कांग्रेसियो में आपस मे बहुत गरमा गरमी हुई।जिसकी आवाज लोगो ने पेट्रोल पंप ओर नगर परिषद कार्यालय तक सुनी।इस घटना के बाद दूसरा गुट 15 अगस्त के कार्यक्रम में भी गायब रहा। इस गहमा गहमी को लेकर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे है।