*Water flowing from the bore like a running motor : बोर से ऐसे बह रहा पानी जैसे चल रही मोटर*

घोडोंगरी नगर के भवानी चौक में रहने वाले भाजपा नेता मारोतीराव सोनारे के निवास पर स्थित ट्यूबवेल से निरंतर पानी इस तरह बह रहा हैड़ा जैसे ट्यूबवेल की मोटर चल रही हो। दीपक सोनारे ने बताया इस समय क्षेत्र में हुई बारिश के कारण अनेक हेडपंप से पानी निकल रहा है लेकिन सोनारे निवास के ट्यूबवेल से लगभग 3 इंच के पाइप से पूरा पाइप भर के पानी की धारा निरंतर बह रही है। देखने वाले लोग इसे कह रहे हैं कि जैसे गंगा जी प्रसन्न हो गई है और पानी निरंतर इस तरह बह रहा है। इतनी अधिक मात्रा में आ रहे पानी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.