*बारिश में मनाया अमृत महोत्सव*
नगर के व्यापारी संघ द्वारा स्वाधीनता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर व्यापारी संघ द्वारा धूमधाम से इस पर्व को मनाया गया व्यापारी कल्याण समिति व्यापारी संघ के नेतृत्व में सभी व्यापारियों ने घोड़ाडोंगरी मालवीय भवन से तिरंगा यात्रा के रूप में पैदल मार्च निकाला जहां व्यापारियों मैं स्वतंत्रता दिवस को उत्साह के साथ मनाने के लिए अपनी परंपरागत यात्रा निकाली जहां भारी बारिश भी व्यापारियों के हौसलों को नहीं डिगा पाई व्यापारियों ने अमृत महोत्सव को मनाने के के लिए दृढ़ निश्चय किया था अपने कार्यक्रम को मूल रूप देने के लिए व्यापारियों ने गिरते हुए पानी में यात्रा संपन्न की व्यापारियों ने एक हाथ में तिरंगा थामा था तो वहीं बारिश से बचने के लिए दूसरे हाथ में छाता भी ले रखा था व्यापारी संघ के सभी पदाधिकारी सहित स्थानीय नागरिक बच्चे व अन्य सभी व्यापारियों ने स्वतन्त्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई व्यापारियों ने नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहीद स्मारक पार्क यात्रा ले जाकर देश के वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए जहां से यात्रा अन्य नगर भ्रमण कर उन्हें अपने स्थान पर पहुंची इसके बाद व्यापारी संघ द्वारा झंडा वंदन का कार्यक्रम किया गया राष्ट्रगान के बाद अन्य संगीत में प्रस्तुतियां दी गई इसी जहां 15 अगस्त के महत्व और 75 वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव का महत्व बताया गया नगर के सभी व्यापारियों ने नगर को साफ सुथरा रखने का संकल्प भी लिया जिसके उपरांत उपस्थित सभी व्यापारी गणमान्य नागरिक सभी का कार्यक्रम में उपस्थित होने का आभार व्यक्त किया गया इसके बाद बूंदी प्रसादी वितरण की गई और कार्यक्रम का पूर्ण समापन हुआ