*आत्मिक स्मृति का तिलक दे सभी को ईश्वर य महावाक्य एवं ब्लेसिंग कार्ड दिए*
ब्रम्हाकुमारीजने मनाया रक्षाबंधन का पर्व ग्राम भैया वाड़ी में सभी ब्रह्माकुमारीज के सदस्यों को रक्षा सूत्र बांध पवित्रता एवं स्नेह की सूचक एवं बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक .आत्मिक स्मृति का तिलक दे सभी को ईश्वर य महावाक्य एवं ब्लेसिंग कार्ड दिए बड़े हर्षोल्लास के साथ सभी ने इस सूत्र को बांदा अवगुणों को त्यागने एवं गुणों को धारण करने का संकल्प लिया