*Awareness rally : बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई तिरंगा जागरूकता रैली*

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने की हर घर तिरंगा अभियान की एवं घोड़ाडोंगरी नगर में हर घर तिरंगा हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया शुरूआत शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व संसदीय सचिव श्री रामजीलाल जी उईके घोड़ाडोंगरी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री जिंदल छावड़ा जी महाविद्यालय के प्राचार्य देवी सिंह सिसोदिया सर बीएसडब्ल्यू कोर्स के प्रभारी प्रोफ़ेसर हेमंत निरापुरे सर ब्लॉक समन्वयक संतोष राजपूत एवं परामर्शदाता विजय महतो, अनिल शर्मा ,संगीता उघड़े मैडम विशेष रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रामजीलाल उइके जी ने तिरंगा झंडे के महत्व को बताते हुए कहा कि स्वयं अपने पैसें से तिरंगा झंडा खरीद कर अपने घर पर फहराना है तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करे महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सिसोदिया सर ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा झंडे का महत्व पर प्रकाश डाला आम नागरिक भी तिरंगा फहरा सकता है इसके भारत सरकार ने नियम शिथिल किये है प्रोफेसर निरापुरे सर ने भी आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आगामी 1 सप्ताह तक राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम गांव-गांव में आयोजित किए जाएं इसमें सामाजिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है आप सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें ब्लॉक समन्वयक संतोष राजपूत ने भी अपने विचार रखे और उपस्थित सभी अतिथियों का अंत में आभार व्यक्त किया तथा आगामी सप्ताह भर की कार योजना ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साझा की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.