*History of Ghoradongri written yesterday on 8th August : कल 8 अगस्त को लिखा जाएगा घोड़ाडोंगरी का इतिहास*

कल सावन का चौथा और अंतिम सोमवार है और नगर परिषद चुनाव की आखरी कड़ी यानी कि नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन कल पार्षदों के सम्मेलन में अभी चुनकर आए 15 पार्षद मिलकर करेंगे। फिलहाल तो सभी 15 पार्षद अज्ञातवास में है । कांग्रेस के 8 पार्षद जहां करीब 22 जुलाई से परिवार सहित नगर में नहीं है। वहीं भाजपा के पांच और निर्दलीय दो पार्षद भी 4 अगस्त के बाद से नगर में नहीं दिखाई दे रहै है। सभी पार्षदो के कल 8 अगस्त को घोड़ाडोंगरी पार्षदों के सम्मेलन में पहुंचने की उम्मीद है । पार्षदों के सम्मेलन में पार्षद नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के पहले अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन करेंगे। जो भी पहला अध्यक्ष और पहला उपाध्यक्ष बनेगा उसका नाम पहले अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के रूप में इतिहास में दर्ज होना तय माना जा रहा है। इसलिए कल 8 अगस्त का नगर परिषद का सम्मेलन बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है । नगर परिषद क्षेत्र के लोग भी बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं कि कौन घोड़ाडोंगरी नगर परिषद का पहला अध्यक्ष और कौन पहला उपाध्यक्ष बनेगा । वैसे तो घोड़ाडोंगरी में नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। 15 में से 8 पार्षद कांग्रेस के जीते हैं और अध्यक्ष के रूप में श्रीमती मीरावन्ती नंदकिशोर उइके और उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा का बनना तय माना जा रहा है। मात्र औपचारिकता बची है। जिसमें पार्षद मतदान कर अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन करेंगे ।वही भाजपाई भी मानते हैं कि हमारे पास भाजपा के पांच और निर्दलीय दो पार्षद हैं और हम नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव मैदान में उतरेंगे । घोड़ाडोंगरी नगर परिषद क्षेत्र कोई बहुत बड़ी बस्ती नहीं है। 500 से 600 मतदाताओं के वार्ड नगर परिषद के हिसाब से बहुत ही छोटे हैं लेकिन माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की विशेष रुझान के कारण घोड़ाडोंगरी को नगर परिषद का दर्जा प्राप्त हुआ । अब नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव में क्या परिणाम आएंगे इसकी और सभी की निगाहें हैं। माना जा रहा है कि अध्यक्ष श्रीमती मीरावन्ती नंदकिशोर उइके और उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा का बनना तय माना जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.