*Breastfeeding week held : माँ का पहला दूध बच्चे का पहला टीका – वीडियो*

विश्व स्तनपान सप्ताह सेक्टर घोड़ाडोंगरी केंद्र बेहहीढाना 1,3 मैं स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित तिभागी गर्भवती माता धात्री माताएं को स्तनपान के बारे में समझाया गया तथा जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर माताएं अपने बच्चों को स्तनपान कराएं तथा मां का पहला पीला गाढ़ा दूध बच्चे का पहला टीका होता है और सभी रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है धात्री माताओं से कहा कि 6 माह तक केवल स्तनपान कराएं अपने शिशु को 6 माह के पश्चात ही ऊपरी आहार दे, हितग्राहियों को समझाइश दी की गर्भावस्था का शीघ्र पंजीयन हो ताकि विभागीय योजनाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिया जा सके फोलिक एसिड आयरन टेबलेट स्वास्थ्य की चार जांच निर्धारित समय पर की जा सके माता और शिशु दोनों स्वस्थ रह सकें कार्यक्रम में शामिल प्रभारी परियोजना अधिकारी अनामिका छारी एवं पर्यवेक्षक काशी धाकड़, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंचन पांडे, विमल रावल, सायिका का मंजू, कांति अन्य हितग्राही शामिल रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.