*आजादी अमृत महोत्सव अंतर्गत कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन*

आजादी अमृत महोत्सव अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में शासन के निर्देशानुसार “स्वाधीनता कल आज और कल” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आर्ची खातरकर नेहा यादव सुनंदा खातरकर गरिमा खातरकर दीपक साहू सृष्टि जायसवाल प्रथम सिरोठिया रविता धुर्वे वैजयंती इवने अनारकली आयुष कहार पायल सोलंकी इमामवती वरकडे आयुष अमित धुर्वे सहित 15 छात्रों निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आजादी अमृत महोत्सव प्रभारी प्रो हेमन्त निरापुरे द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया के संरक्षण में किया गया, प्रतियोगिता का पर्वेक्षण कार्य डॉ अजय कुमार चौबे एवं प्रो खेमराज महाजन द्वारा किया गया निर्णायक के रूप में प्रो राकेश सिसोदिया व प्रो कौशल किशोर कुशवाहा मौजूद रहे , जिन्होंने जिन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्ची भूमरकर बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान दीपक साहू बीए द्वितीय वर्ष,एवं तृतीय स्थान गरिमा खातरकर एवं पायल सोलंकी को चयनित किया, प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आए इन तीनो प्रतिभागी कल दिनाक 2/08/2022 को शासकीय अग्रणी महाविद्यालय बैतूल में जिला स्तरीय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे l प्रतियोगिता आयोजन में प्रो भूपेंद्र पाटणकर एवं प्रो दामोदर झारे पीयूष राठौर राम भगत यादव का विशेष सहयोग रहा l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.