युवाओं को 10 हजार मिलेंगे हर महीने, जाने कब से शुरू हो रहा पंजीयन

chief minister_learn_earn_scheme

Chief Minister Learn Earn Scheme

The work of registration of youth will start from June 15

#मुख्यमंत्री_सीखो_कमाओ_योजना

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
—————————–
युवाओं का पंजीयन का कार्य 15 जून से प्रारंभ हो जाएगा
————————————————–
मार्केट प्लेस 15 जुलाई से प्रारंभ एवं युवाओं का आवेदन लेना प्रारंभ होगा
————————————————————-
प्रशिक्षण 31 अगस्त से प्रारंभ और एक माह बाद युवाओं को राशि वितरण
————————————————————-
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रस्तावित नवीन योजना ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ यह योजना युवाओं को नए अवसर के साथ अपने मनमाफिक काम सीखने मौका देगी और हर महीने धनराशि भी मिलेगी। प्रदेश का युवा सक्षम और स्वाभिमानी होगा तो आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के कदमों को गति मिलेगी। सरकार योजना में बच्चों को स्किल्ड करेगी, उनके हाथों में कौशल देगी फिर उनको काम सिखाने के बदले में पैसा देगी। प्रदेश सरकार अपने प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी दे रही है और उन्हें स्वरोजगार के जोडऩे के हर संभव प्रयास भी कर रही है। प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों भर्तियां जारी है। दूसरी तरफ रोजगार दिवस का आयोजन करके ढाई लाख स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाओं के लिए स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक बनेगी, योजना में सरकार का प्रारंभिक लक्ष्य एक लाख युवाओं को इससे जोडऩा है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्यप्रदेश के निवासी युवा भाग ले सकेंगे। इस योजना में 12वीं या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे। योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000, और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह दिया जाएगा। योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल अस्पताल, रेलवे, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र, उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण आदि। ऐसे क्षेत्र जिनमें प्रशिक्षण उपरांत छात्र- प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनॉमी एवं ब्लू कॉलर जॉब्स होंगे। प्रत्येक माह निर्धारित स्टाइपेंड का 75 प्रतिशत राज्य शासन की ओर से छात्र- प्रशिक्षणार्थी को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टायपेंड की 25 प्रतिशत राशि छात्र- प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करना होगी। प्रतिष्ठान निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेंड देने के लिए स्वतंत्र होगा।

इंडस्ट्री वर्कशॉप
————–
मध्यप्रदेश एवं प्रमुख आईटी/औद्योगिक केंद्रों (पुणे, बैंगलोर, आदि) में एक जून से 14 जून 2023 तक संभागीय कार्यशालाएं आयोजित होंगी। इसी के तहत मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का क्रियान्वयन, 07 जून से प्रतिष्ठानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ होगा और युवाओं का पंजीयन 15 जून से प्रारंभ होगा तथा मार्केट प्लेस 15 जुलाई से प्रारंभ एवं युवाओं का आवेदन लेना प्रारंभ होगा और युवा प्रतिष्ठानों-मध्यप्रदेश शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) 31 जुलाई से प्रारंभ होंगे। एक अगस्त से युवाओं की उपस्थिति शुरू हो जाएगी तथा प्रशिक्षण 31 अगस्त से प्रारंभ होने के एक माह बाद युवाओं को राशि वितरण किया जाएगा। ये है युवाओं के हित की नई योजना जिसका नाम है मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना।

फिल्म जाली एलएलबी दो अक्षय कुमार द्वारा अभिनित फिल्म के निर्माता ने डब्ल्यूसीएल कोल माइंस एवं सारणी क्षेत्र लोकेशन की रैकी की

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.