जिन्होंने शादी नही की ऐसी महिलाओं को भी मिलेगा लाभ

जिन बहनों ने शादी नहीं की है उनको लाडली बहना योजना में किया जाएगा शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के बड़ा पत्थर रांझी में कल 1 जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ बहने ऐसी है जिन्होनें विवाह नहीं किया है उन्हें भी लाडली बहना योजना में शामिल किया जाएगा। उन्होनें कहा कि 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने पर लैपटॉप देते थे, अब 60 प्रतिशत अंक लाने पर लैपटॉप दिया जाएगा। साथ ही अपने-अपने हायर सेकेण्ड्री में 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाली 3 बेटी व 3 बेटे को स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना और उज्ज्वला रसोई गैस की हितग्राही बहनों को 450 रुपए में रसोई

गैस देने के लिए फॉर्म भरवाये जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि 1 किलो वाट तक के बिजली बिलों को जीरो किया जाएगा। वहीँ, गुप्तेश्वर में एक अन्य जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने रानी दुर्गावती की वीरता को जीवंत बनाए रखने के लिए मदन महल की पहाड़ी पर स्मारक बनाया जाएगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.