गीता जी ज्ञान गंगा संगीतमय प्रवचन सुनने उमड़ रहे नगरवासी
गो कथा वाचक दिलीप जी गर्ग देश के कई राज्यों में कथा कर चुके हैं और नगर के श्रद्धालुओं की मांग पर इन दिनों गीता जी का सुंदर वर्णन प्रतिदिन संगीतमय किया जा रहा है
नगर के दुर्गा चौक स्थित गोदावरी निवास में इन दिनों गीता जी के अध्याय का सुंदर वर्णन किया जा रहा है ।प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे से 10:00 बजे तक श्रद्धालुओं को गीता जी का महत्व सार और प्रभु श्री कृष्ण ने अर्जुन को जो ज्ञान दिया था उसका सुंदर वर्णन नगर के कथावाचक दिलीप जी गर्ग द्वारा किया जा रहा है। देखे वीडियो
गो कथा वाचक दिलीप जी गर्ग देश के कई राज्यों में कथा कर चुके हैं और नगर के श्रद्धालुओं की मांग पर इन दिनों गीता जी का सुंदर वर्णन प्रतिदिन संगीतमय किया जा रहा है। इस आयोजन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष भी पहुंच रहे हैं।देखे वीडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे बहुत से श्रद्धालु होते हैं जो दोपहर में होने वाली कथा में अपने व्यवसाय और नौकरी के कारण नहीं पहुंच पाते। ऐसे सभी श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान रखते हुए। रात्रि 8:30 बजे से आयोजन हो रहा है। जिसमें गीता जी के सुंदर वर्णन के साथ ही संगीत मय भजन का आनंद श्रद्धालु उठा रहे हैं।