विधायक योगेश पंडाग्रे की जमीनी सोच से बदलेगा चोपना क्षेत्र के किसानों का जीवन – आएगी खुशहाली – बढ़ेगी समृद्धि

7 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से बनाये गए प्रस्ताव पर जल्द कार्यवाही करने के लिये कहा

स्टोरेज टेंक निर्माण से चोपना क्षेत्र के लगभग 249 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेंगी

विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पुनर्वास क्षेत्र चोपना की ढाई सौ हेक्टेयर क्षेत्र कृषि भूमि को सिंचित कराने किसानों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल संसाधन विभाग से एक बड़ी योजना लाने के लिए प्रयास किया है।

जिसके लिए विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट जी से मुलाकात की और चोपना क्षेत्र के निश्चितपुर में जलसंसाधन द्वारा 7 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से बनाये गए प्रस्ताव पर जल्द कार्यवाही करने के लिये कहा। लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत स्टोरेज टेंक के जल्द निर्माण की मांग की गई।

विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की मांग पर कार्यवाही के निर्देश मंत्री जी द्वारा दिये गए ।स्टोरेज टेंक निर्माण से चोपना क्षेत्र के लगभग 249 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान भाजपा के युवा नेता,प्रदेश मंत्री दीपक उईके,चेतन अग्रवाल, चोपना के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण काका ,देबू मण्डल भी मौजूद थे।

आयुक्त नर्मदापुरम श्रीमन् शुक्ला ने बैतूल जिले के चार शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया : परीक्षा केन्द्र परिसर से लगे हुए प्राथमिक स्कूल के कक्ष में अनाधिकृत रूप से 4 शिक्षक पाए गए जिनके द्वारा नकल के प्रयास किए जाना पाया गया

 

वीडियो : मुख्यमंत्री बोले कर्ज वसूली होगी स्थगित – अगला कर्जा भी मिलेगा : जाने – फसल छति पशु हानि पर कितनी मिलेगी सहायता राशि

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.