घोड़ाडोंगरी के आंगनवाड़ी भवन नोनिहलो की जान के दुश्मन : जर्जर भवनों की अनदेखी दे रही हादसों को खुला निमंत्रण
Ghoradongri's Anganwadi building is the enemy of Nonihlo's life: Ignoring dilapidated buildings is an open invitation to accidents
मध्य प्रदेश सेखबर बैतूल से है जहां पुनर्वास क्षेत्र गोपीनाथपुर के एक आंगनवाड़ी जिसमें माता-पिता भी घबराते हैं अपने बच्चों को भेजने में कैसी होती है शिक्षा देने की शुरुआत जिसका भवन बद से बदतर ग्रामीणों के कई शिकायतों के बाद भी नहीं किया गया कोई कार्यवाही ग्राम पंचायत गोपीनाथपुर दौरा मोटी कमाई करके जेब भरने में लगे हैं सरपंच और सचिव खबर बैतूल के
देखे वीडियो
ग्राम पंचायत गोपीनाथपुर के 1 आंगनवाडी जो क्षतिग्रस्त हुए 2 साल से ज्यादा हो गए हैं जिसमें आज तक ना ही मरम्मत की गई है । लेकिन गांव के सरपंच सचिव अपनी जेब भरने में इतने लीन हो गए हैं कि उनको शिकायत पत्र उठाकर देखने का समय भी नहीं है गांव के नन्हे मुन्ने बच्चे जिन को मालूम भी नहीं है कि उनकी जान जोखिम में डालकर उनके भविष्य के साथ ग्राम
पंचायत के अधिकारी खेल रहे हैं। यहां तक कि बच्चों के माता-पिता भी मजबूर हैं अपने बच्चों को भेजने में क्योंकि उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत आंगनबाड़ी से शुरू होती है। ग्रामीणों का कहना है कि इनकी शिकायत जिला कलेक्टर से करेंगे।