Ghoradongri _जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा – गुलाब के फूलों से हुआ स्वागत

वर्तमान जिन शासन नायक, जैन पंथ के 24 वें तीर्थंकर 1008 भगवान श्री महावीर स्वामी जी का 2622 वा जन्म कल्याणक महोत्सव बहुत ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ जैन समाज नगर परिषद घोड़ाडोंगरी ने मनाया!
श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय जी में प्रातः 8.30 बजे से भक्ति भाव, भावपूजा के साथ सभी समाज जनों एवं नगर के गणमान्य प्रबुद्ध जनों के द्वारा श्री महावीर स्वामी जी का जन्मोत्सव पालना झुलाकर मनाया गया तत्पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ!

प्रातः 10 बजे श्री चैत्यालय जी से श्री महावीर स्वामी जी के जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नगर के प्रबुद्ध जन भी शामिल हुए, शोभायात्रा में सभी जन श्री महावीर स्वामी के जयकारे एवं उनके संदेशों का उदघोष करते हुए चल रहे थे!
सर्राफा चौक में श्री तजिंदर सिंह पोपली परिवार द्वारा पुष्पवर्षा की गई, भवानी चौक में व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री तोषण गावंडे परिवार की ओर से शीतल जल की व्यवस्था की गई, हास्पिटल चौक पर श्री अनिल राठौर,श्री कन्हैया राठौर परिवार की ओर से पुष्प वर्षा एवं सभी के लिए आईसक्रीम की व्यवस्था की गई!

MP : 15 वर्ष 14 वर्ष की बालिकाओं से करा रहे थे देह व्यापार पुलिस ने कराया रेस्क्यू
शोभायात्रा का समापन श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय जी आकर हुआ श्री सुनील जैन जी के परिसर में सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई!
श्री महावीर स्वामी जी के जन्मकल्याणक महोत्सव में श्री संतोष जैन (पूर्व प्राचार्य), सुनील जैन,दीपक जैन, वीरेंद्र जैन, मिथलेश जैन, संतोष जैन,कमलेश जैन, एड. विवेक जैन, श्री महेश अग्रवाल,लखन मालवीय, राजेश अग्रवाल,प्रशांत गावंडे, सुनील शर्मा, ब्रज मालवीय, मुकेश राठौर, संजय अग्रवाल,जीतेंद्र मालवीय, सतनाम सिंह सलूजा (टीटू भैया), गुलाबराव सोनी,नगर परिषद उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह

खनूजा(सोनू) अमित अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अंकेश अग्रवाल,प्रफुल्ल अग्रवाल,मंगेश सोनी, पांडे सर, ललित दुबे, सिद्धार्थ जैन, महेंद्र जैन, कबीर जैन,चेतन जैन रितिक जैन अश्विन जैन, अपूर्व जैन, श्रीमती राजश्री जैन,श्रीमती पद्मजा जैन,श्रीमती मीना जैन, श्रीमती ऊषा जैन, श्रीमती कविता जैन, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती दीपा जैन, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती आराधना,श्रीमति स्वाति, श्रीमती अनिता, श्रीमती रश्मि सहित बड़ी संख्या में समाज जन सम्मिलित थे!

गुलाब के फूलों से हुआ स्वागत

सराफा चौक में गुल पोपली ,तजिंदर सिंह पोपली विवेक अग्रवाल बाबू सपरा गुड्डू पोपली, पवन कहार सुखदेव परते द्वारा गुलाब के फूलों की वर्षा का शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।

आठवीं का संस्कृत का पेपर किया निरस्त राज्य शिक्षा केंद्र का आदेश कल ही दिया था बच्चों ने पेपर : देखे आदेश

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.