घोड़ाडोंगरी के बाजारढाना में आज धुरंडी के दूसरे दिन दूज पर भगोरिया मेला (मेघनाथ मेले) का प्रति वर्ष अनुसार आयोजन हुआ। इस मेले में शामिल होने के लिए बड़ी दूर दूर से ग्रामीण पहुंचे। मेघनाथ मेला अनेक वर्षों से लग रहा है। इस मेले में दुकान लगाने के लिए बड़ी दूर दूर से व्यापारी भी अपनी दुकानें लेकर पहुंचे।
गांव गांव से युवक-युवतियों, पुरुष महिलाएं एवं बच्चे मेले में आये। अनेक तरह की खाद्यान्न सामग्री और खेल खिलौने बर्तन और अनेक प्रकार की दुकाने मेले में लगी । मेले में मेघनाथ जी के पूजन का भी बड़ा विधान है। भगत भुमका द्वारा पूरे विधि विधान से मेघनाथ का पूजन किया गया।
ग्रामीणों ने भी मेले में पहुंचकर मेघनाथ का पूजन किया। मेघनाथ को भूरे कुमड़े की बलि दी गई। जेरी को घुमाया गया उसके बाद भगत भूमका द्वारा भूरे कुमड़े की बलि का प्रसाद मेघनाथ के ऊपर से श्रद्धालुओं की ओर फेका गया। जिसे झेल कर लोग बड़े ही श्रद्धा भाव से अपने घर लेकर जाते हैं । माना जाता है कि यह प्रसाद औषधि का काम करता है ।
मेले के इस अवसर पर पार्षद योगेश कवडे ने बताया कि जय भोले समिति द्वारा विगत 7 वर्षों से भंडारा किया जा रहा है । इस वर्ष भी लगभग 3 क्विंटल से अधिक का हलवे का प्रसादी लोगों में वितरित किया गया । वहीं मेले में 36 वर्षों से रामसत्ता प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जिसमें इस वर्ष ₹1लाख से अधिक के पुरस्कार रामसत्ता समितियों को वितरित होंगे।
मेले के इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र महतो,कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष अशोक राठौर ,पूर्व सरपंच नंदकिशोर उइके, नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनू खनूजा, सुनील वरकडे, लखन यादव ,साहबलाल कहार भी मेले में पहुंचे ।
विधायक, नरेंद्र महतो ने हलवा प्रसादी का वितरण भी किया। रामसत्ता स्थल पर पहुंचकर विधायक ने बजरंग मंदिर की बाउंड्री वॉल के लिए ₹3 लाख देने की घोषणा की।
आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों की सूची जानने के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया