मिशनरी छात्रावास में नाबालिग छात्राओं पर अपराध के मामले में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डिंडौरी पुलिस अधीक्षक को हटाया

 

डिंडोरी में मिशनरी स्कूल के छात्रावास में नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ यौन शोषण की घटना हुई. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ यौन शोषण , छेड़छाड़ और पास्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया. यौन शोषण के आरोप स्कूल के प्राचार्य, पादरी(फादर), एक शिक्षक और वार्डन पर लगे. पुलिस ने प्राचार्य नान सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया. 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना तहत आवेदन प्राप्ति का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ – विभिन्न स्थितियां जिनमें आवेदन लाड़ली बहना पोर्टल में ग्राहय नहीं किया जा सकेगा

तीन आरोपी फरार हो गए. प्राचार्य नान सिंह यादव को रिहा करने वाले थाना प्रभारी विजय पाटले को निलंबित कर दिया गया. अब पुलिस ने आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसे कोर्ट ने जेल भेज दिया.

समनापुर थाना अंतर्गत मिशनरी हायर सेकेंडरी स्कूल और छात्रावास में नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद भी विरोध में खुलकर सामने आ गया है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चेतन चौहान की अगुवाई में सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर संबंधित संस्थान पर प्रतिबंध लगाने के साथ स्कूल और छात्रावास भवन गिराने की मांग की गई है। इस बीच धारा 164 के तहत मामला दर्ज कराने छात्राएं न्यायालय रवाना हो गईं। इस मामले में अभी स्कूल का प्रबंधक शान, शिक्षक खेमचंद और सिस्टर सविता फरार है।

आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों की सूची जानने के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राज्य सरकार ने डिंडौरी पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार सिंह को हटाए जाने के आदेश जारी कर दिए है। उनकी पदस्थापना सहायक पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, भोपाल की गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डिंडौरी जिले के जुनवानी गाँव स्थित मिशनरी छात्रावास में नाबालिग छात्राओं पर अपराध के मामले में यह कार्यवाही की हैं।  उल्लेखनीय है कि छात्रावास में नाबालिग छात्राओं के साथ अपराध के मामले में स्कूल के पादरी, प्राचार्य, एक शिक्षक और वार्डन का नाम शामिल था। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों पर कार्यवाही में लापरवाही का मामला सामने आया था। 

पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस,खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे,जिससे जनता बेहाल है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.