Betul today : पुनर्वास क्षेत्र चोपना मैं 17 ट्रक अवैध रेत ले जाते पकड़ाए। नायब तहसीलदार ने थाने में कराये खड़े

Khapa Sarpanch had also given application to MP

खापा सरपंच ने सांसद को भी दिया था आवेदन

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र के पुनर्वास क्षेत्र चोपना में आज रेत का अवैध परिवहन कर रहे 17 ट्रकों पर कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के मुताबिक खापा सरपंच सहनवती कवड़े के नेतृत्व में ग्राम मालवर में आज ग्रामीणों ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे 17 ट्रकों को रोक लिया और अधिकारियों को सूचना दी ।

मामले की सूचना पाकर शाहपुर नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा मौके पर पहुंची और उन्होंने ट्रक चालकों से जानकारी ली। जिसमें रॉयल्टी चिचोली ब्लाक के खपरिया पंचायत की बताई जा रही है। नायब तहसीलदार ने सभी ट्रकों को चोपना पुलिस थाने में खड़ा करवाया है। और लोगों को कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

खापा सरपंच ने सांसद को भी दिया था आवेदन

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.