बैंक ऑफ इंडिया घोड़ाडोंगरी ने मनाया स्थापना दिवस

बैंक ऑफ इंडिया शाखा घोड़ाडोंगरी में आज बैंक का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैंक के शाखा प्रबंधक श्री योगेश वर्मा ने बताया कि यह बैंक का 117 वा स्थापना दिवस है। बैंक द्वारा लोगों को जीवन में तरक्की करने के लिए सहयोग प्रदान किया जाता है लोग अपने भविष्य के लिए बैंक में रुपए जमा करते हैं। जिन पर निर्धारित ब्याज लोगों को मिलता है अपने व्यापार को बढ़ाने मकान बनाने सहित अन्य कार्य के लिए बैंक द्वारा ग्राहकों को उचित ब्याज दर पर लोन भी प्रदान किया जाता है। जिससे लोग अपनी जिंदगी में तरक्की कर सकें बैंक ऑफ इंडिया हर कदम पर ग्राहकों के साथ है। ग्राहकों के विश्वास के कारण ही आज 117 वर्षों से बैंक ऑफ इंडिया देश के कई शहर और गांव में जनता को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने कहा कि बैंकों के कारण आज ग्रामीण अंचलों में शहरों में लोगों को साहूकारों के ब्याज से छुटकारा मिला है बैंक में अपनी रकम जमा करके लोग बेफिक्र हो जाते हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र महतो ने कहा कि बैंक किसानों के लिए भी बहुत फायदेमंद है किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कम दर पर खेती करने के लिए लोन मिलता है बैंक से लिए गए लोन पर बैंक द्वारा फसल का बीमा भी किया जाता है जिससे फसल नुकसान होने पर किसानों को फसल बीमा का फायदा भी मिलता है आज किसान बैंक की सहायता से ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र लेकर खेती को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं जिससे देश में भरपूर अनाज की पैदावार हो रही है । कांग्रेस कमेटी के मंडलम अध्यक्ष अशोक राठौर ने कहा कि अब बैंक द्वारा लोगों को गोल्ड पर भी लोन दिया जा रहा है जिससे लोग बैंक में अपने सोने के गहने गिरवी रख के बेफिक्र भी हो जाते हैं और यहां से मिलने वाले कम दर्द के लोन से अपनी समस्या से भी छुटकारा पा लेते हैं। स्थापना दिवस कार्यक्रम में राजेंद्र मालवीय नंदकिशोर उइके निहाल सपड़ा श्रीमती नेहा दीपक उईके, सुरेंद्र सिंह चौहान सोनू खनूजा देवी प्रसाद जयसवाल सीएमओ ब्रजकिशोर शर्मा सहित बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहक भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सुधीर जी ने किया उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देते हैं लोगों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें उनकी आवश्यकता अनुसार सहायता प्रदान की जाती है बैंक में लोगों की खाता खुलवाना उन्हें लोन देना उनके पैसों को जमा करना सहित अन्य सेवाएं दी जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.