संस्कार भारती का दीपावली मिलन एवं संविधान 75 का कार्यक्रम संपन्न

संस्कार भारती का दीपावली मिलन एवं संविधान 75 का कार्यक्रम संपन्न l

आशीष उघड़े जिला बैतूल—- संस्कार भारती बैतूल जिला इकाई का दीपावली मिलन आनन्द मेले के रूप में एवं भारतीय संविधान के 75 वर्ष पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉक्टर पुष्पारानी आर्य, सेवा निवृत्त प्राध्यापक (समाजशास्त्र) जे. एच. महाविद्यालय, बैतूल ने अपने संबोधन में संविधान के निर्माण से लेकर वर्तमान समय तक संविधान परिवर्तन पर विस्तृत प्रकाश ड़ाला जो बहुत ही प्रेरणादायी रहा। इसके साथ ही तथा देशभर में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पञ्च परिवर्तन विषय पर भी संक्षिप्त उद्बोधन प्राप्त हुआ। प्रोफेसर हेमन्त देशपाण्डे, सेवा निवृत्त जे. एच. कॉलेज एवं संस्कार भारती बैतूल के जिला अध्यक्ष, प्रान्त महामंत्री मोतीलाल कुशवाह जिले के आंमत्रित कार्यकर्ताओं तथा संस्कार मित्र परिवार के सदस्यों सहित उपस्थित थे। इस अवसर पर संविधान के चित्रों की प्रदर्शनी के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के एक सौ रूपए की मुद्रा जिस पर भारत माता तथा स्वयंसेवकों के साथ परम पवित्र भगवा ध्वज अंकित है, प्रदर्शन के लिये रखा गया। तथा चन्द्रशेखर टैगोर प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर सारनी ने संघ शताब्दी वर्ष के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी।

अतिथि परिचय योगेन्द्र ठाकुर महामंत्री संस्कार भारती जिला बैतूल ने दिया। अतिथि सत्कार सुनन्दा देशपाण्डे तथा प्रताप धुर्वे,आभार प्रदर्शन एवं शताब्दी मुद्रा दर्शन के ही साथ ही स्वतंत्रता की पचास वीं वर्षगांठ पर एम एम टी सी लिमिटेड नई दिल्ली से जारी सिक्का, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भी संघ संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार की जन्म शताब्दि 1989 के अवसर पर स्वयंसेवको के लिए डाक टिकट जारी किया था जिसका मूल्य पांच पैसा था।

ऐसे दुर्लभ संकलन को अम्बादास सूने द्वारा प्रदर्शित किया गया ।मञ्च संचालन सदानन्द देशपाण्डे द्वारा किया गया। अन्त में सामुहिक वंदेमातरम गीत के साथ कार्मक्रम का समापन हुआ। इसके साथ ही सामाजिक समरसता के साथ सामुहिक सहभोज का आनन्द सभी सदस्यों ने लिया।