*सात दिवसीय इकाई शिविर का हुआ समापन*

*सात दिवसीय इकाई शिविर का हुआ समापन* आज दिनांक 12 मार्च 2025 को वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सरदार विष्णु सिंह उईके शासकीय महाविद्यालय सारणी का सात दिवसीय शिविर जो 6 मार्च से प्रारंभ होकर 12 मार्च को समाप्त हुआ। समापन के अवसर पर फील्ड ट्रैकिंग के लिए भोपाली मेला परिसर जाकर श्रमदान किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया की स्वयंसेवकों द्वारा फील्ड ट्रैक के अंतर्गत भोपाली मेले का चयन किया

जहां पर हाल ही में मेले का समापन हुआ है। मेला क्षेत्र में अत्यधिक गंदगी है तथा पाउच, पन्नी , पॉलिथीन फैले हुए हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य जन स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए स्वयंसेवक इस क्षेत्र में पहुंचे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रदीप पंद्राम ने बताया की कुल 50 स्वयंसेवकों के दल द्वारा भोपाली मेला क्षेत्र में पहले श्रमदान किया गया, तत्पश्चात स्वयंसेवकों को मंदिर के दर्शन अनुशासन में रहकर करवाया।

इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री अनिल तुमडाम, श्री आशीष परते, कुमारी प्रियंका दवण्डे, राष्ट्रीय सेवा योजना दलनायक कुमारी प्रिया विश्वकर्मा, अमन कश्यप, अभय साहू, कुलदीप डांगे, भूतपूर्व स्वयंसेवक कुमारी खुशबू साहू, बंटी परिहार एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। अंत में स्वयंसेवकों के महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा गर्म जोशी से स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.