*अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन।*

*अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन।*

सारनी – *एलसीपीएल एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड* सीएचपी 4 द्वारा 4 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री उल्हास श्री देशमुख, श्री अमित बंसोड़, श्री सुनील सेलकरे तथा सुरक्षा अधिकारी श्री शरद राघव द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजन कर एवं फूलमाला अर्पित कर किया गया।
श्री उल्लास देशमुख, श्री सुनील सेलकरे, श्री अमित बंसोड़ तथा श्री शरद राघव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रमिकों को अपनी सुरक्षा, सड़क सुरक्षा तथा प्लांट में कार्य के दौरान सुरक्षा के नियमों का पालन करना तथा सुरक्षा के उपकरणों का उपयोग करना तथा शून्य दुर्घटना,अच्छा उत्पादन,ऐसे विशेष बिंदुओं पर उद्बोधन प्रेषित किया।

कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए थे जिसमें नारा स्लोगन प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था 10 मार्च को समापन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिए हुए श्रमिकों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें नारा एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मुकेश सोनी द्वितीय पुरस्कार संजय महोबे तथा तृतीय पुरस्कार शुभम राजपूत को दिया गया इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शुभम सिंह राजपूत द्वितीय पुरस्कार सौरभ सिंह राजपूत तथा तृतीय पुरस्कार संतोष कुमार को दिया गया।
मंच संचालन अंकित तिवारी द्वारा किया गया
श्री शरत बेहेरा द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में श्री योगेन्द्र ठाकुर, श्री लक्ष्मीशंकर पाठक, श्री रवि झा, शिवमणि शर्मा के अलावा एनसीपीएल एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी तथा अधिकारी उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.