संत प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री बने सुयश ( गुल) पोपली

 

सूयश सिंह पोपली गुल को राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन में मध्य प्रदेश के संत प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के आदरणीय गुरुजी बल्लभ दास महाराज ,राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के नवीन चन्द्र शुक्ला* ,राष्ट्रीय महामंत्री *राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन*,राकेश तिवारी* प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश*,*परम पू संत श्री विष्णु जी महाराज बापू*
*प्रदेश अध्यक्ष संत प्रकोष्ठ*,प्रीतम सिंह चौहान*प्रदेश महामंत्री मध्य प्रदेश* संत श्री प्रकाश जी महाराज इंदौर संभाग अध्यक्ष साध्वी शांति दीदी खंडवा के आशीर्वाद से राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन में यह विशेष जिम्मेदारी सुयश को सौंपी गई है। उनके इस मनोनयन से सभी शुभचिंतकों और लोगों में हर्ष की लहर है ।
लोगों का मानना है कि यह ऊर्जावान युवा इस नई जिम्मेदारी का पूरे मनोनयन से निर्वहन करेगा । समाज को राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.