दुख भरे अंधेरो से खोज लाते हम खुशीयो के उजाले हम हैं कोलकर्मी हम कोलइंडिया हम , ,,एल के महापात्रा ,,,
दुख भरे अंधेरो से खोज लाते हम
खुशीयो के उजाले हम हैं कोलकर्मी हम कोलइंडिया हम ,
,,एल के महापात्रा ,,,
पाथाखेड़ा महाप्रबंधक कार्यालय के प्रांगण मैं कोल इंडिया लिमिटेड के 50 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पाथाखेड़ा मुख्यालय में एरिया महाप्रबंधक एल के महापात्रा ने आज कोल इंडिया ध्वज फहरा 50 वे स्थापना दिवस का किया कार्यक्रम की सुरूआत की इस अवसर पर कोल इंडिया गान गया इसके बाद श्री महापात्रा ने सभी उपस्थित कर्मियों को कोल इंडिया और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कोलइंडिया कंपनी की 50 वर्षो की यात्रा तथा वर्तमान एवं भविष्य के लक्ष्यों से अवगत कराया । उन्होंने सभी कर्मियों की मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप गत वर्षों में प्राप्त विभिन्न उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला साथ हो बताया कि आज कोल इंडिया विश्व के दूसरे नबर का कोल उत्पादन करने वाली कंपनी हैं देश की ऊर्जा उत्पादन मैं कोयला सब से महत्वपूर्ण स्थान रखता है ।
कार्यक्रम मैं पाथाखेड़ा क्षेत्र की सभी माईन मैं काम करने वाले कामगारों का सम्मान किया गया जिसमें ऐसे खिलाड़ी जो पब्लिक सेक्टर मैं खेल प्रथम सेकंड थर्ड आ कर क्षेत्र का नाम रोशन किया साथ ही माइन पर उत्पादन मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कामगारों सहित रीजनल वर्कशॉप से महिला कामगारों का उत्कृष्ट कार्य हेतू सम्मान किया गया । कार्यक्रम मैं महाप्रबंधक संचालन जितेंद्र गुप्ता , एरिया कार्मिक अधिकारी शैलेन शेंडे , एरिया विधुत यांत्रिकी अधिकारी ऐ के दास यूनियन नेतृत्व में वेकोलि अध्यक्ष सीटू जगदीश डिगरषे वेकोलि कल्याण मंडल सदस्य कामेश्वर राय श्रीकांत चौधरी वेकोलि सुरक्षा समिति सदस्य भरत सिंह क्षेत्र के अध्यक्ष महामंत्री मैं एटक से ओमकार शुक्ला सीटू से गणेश गुजरे एच एम एस का प्रतिनिधित्व निजाद खान समन्वय समिति से खेमचंद जावरे ,अशोक मालवीय ,जितेंद्र निरापुरे, परवेज खान उपस्थिति रहे कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी दिवाकर लोनारे ने किया ।