कल दिनांक 22 मार्च को नरसिंगपुर होस्टल के श्री मनीष ( सर ) जी के खंडवा आगमन पर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन खंडवा द्वारा स्वागत किया गया तथा मनीष सर जी का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुवा जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री उज्जवल आरोरा जी , सचिव श्री तेज पाल (सर जी) ,सह सचिव अमित जांगिड़ जी , निर्भय (सर) जी , वरुण यादव , सुजल यादव तथा अन्य वॉलीबॉल के खिलाडी उपस्थित थे