पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच विकेट से हराया
पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के तीसरे मैच में कल गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना कर मैच जीत लिया। मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। सीरीज का अगला मैच पहली दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।