रानीपुर में शासन की हर घर नल योजना से ठेकेदारों का भला हो रहा है आज भी गांव वाले पानी को तरस रहे।

गांव वाले पानी को तरस रहे। 2 साल पहले से लगा दिए नल आज तक नहीं आया जल, ऐसी चल रही जिले में हर घर नल जल योजना

प्रकाश सराठे

शासन की हर घर नल योजना से ठेकेदारों का भला हो रहा है आज भी गांव वाले पानी को तरस रहे।
2 साल पहले से लगा दिए नल आज तक नहीं आया जल, ऐसी चल रही जिले में हर घर नल जल योजना
रानीपुर।
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना बैतूल जिले में किस तरह संचालित हो रही है। यह गांव में जाकर देखा जा सकता है। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के आमडाना,रानीपुर,के निमडाना, लोहारडाना, बिसलदेही, सीताकामथ ,मयावानी, शहीद दर्जनों गांव में जाकर देखने पर पाया गया कि किसी पंचायत में 1 वर्ष किसी में 8 माह पहले यहां पर लोगों के घरों में नल 2 वर्ष पहले से लगा दिए गए हैं ।

हर घर में नल जल योजना का कनेक्शन लगा हुआ है। जिससे इस योजना के तहत पीएचई विभाग और ठेकेदार ने लोगों के घरों में नल पहुंचा दिए हैं। लेकिन गांव के लोग आज भी हेडपंप से पानी भरने पर मजबूर है।

क्योंकि जो नल लगाए गए हैं। उनमें पानी नहीं आता है तो। नल तो पहुंचा दिए योजना के तहत लेकिन जल नहीं पहुंचाया।

विभाग और ठेकेदार ने हर घर नल पहुंचाने की योजना का पूरी तरीके से क्रियान्वयन कर शासकीय राशि का पूरा उपयोग कर लिया होगा ।

नल के माध्यम से पानी भी पहुंचना चाहिए जिससे कोई मतलब नहीं है इंस गांव की स्थिति को देखकर तो ऐसा ही लगता है। शासन की हर घर नल योजना से ठेकेदारों का भला हो रहा है आज भी गांव वाले पानी को तरस रहे। ग्राम पंचायत चिकली आमढाणा 2 साल पूर्व ही नल जल योजना का शुभारंभ किया गया था परंतु यह भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और अभी फिलहाल की स्थिति में नल जल योजना इस पंचायत में बंद है इधर रानीपुर ग्राम पंचायत के ग्राम लोहारढाना मैं भी ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना था परंतु आज

पर्यंत तक इस ग्राम में नल नल जल योजना के अंतर्गत न तो पाइप डाले और ना ही तो कनेक्शन वितरित किए गये ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में भारी मशक्कत करके एक 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने को विवश होना पड़ रहा है इधर ग्राम पंचायत रानीपुर में तीन पेयजल टंकी होने के पश्चात भी ग्रामीणों को भरपूर पानी नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों को दूसरे के बोर पर निर्भर होकर रहना पड़ रहा है स्थिति यह बन गई है कि ग्रामीण लोग दोपहर तक हैंडपंप से पानी लाने में लगे हुए हैं ग्रामीण मुकेश कहार सदन मालवीय सुनील सराठे आदि ने बताया कि

सरपंच सचिव की लापरवाही का खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है समय पर भुगतान करने के बाद भी पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है यही हाल सारी ग्राम पंचायतों के हैं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.