भाग्यविधाता भवन में 6 दिवसीय आवासीय समर कैंप का आयोजन

शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अनेक मनोरंजक गतिविधियों से प्रशिक्षण

बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन*

बैतूल – नैतिक चारित्रिक आध्यात्मिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य को लेकर ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा एक नई पहल *चाइल्ड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कैंप* का आयोजन किया जा गया है । ब्रह्माकुमारीज के नवनिर्मित भाग्य विधाता भवन में 6 दिवसीय आवासीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की उम्र के लगभग 60 बच्चे इस कैंप में व्यक्तित्व विकास की कला सीख रहे हैं । बच्चों को अपने जीवन में समाज के अंदर आने वाली अनेक चुनौतियों को सफलतापूर्वक सामना करने में के लिए शांति ,प्रेम ,आपसी सहयोग की भावना टीम स्पिरिट, देश प्रेम की भावना और कठिन परिस्थितियों में भी संतुलन बनाए रखने के गुणों की नितांत आवश्यकता होगी।

इन गुणों को भरने के लिए अनेक प्रकार के एक्टिविटीज प्रतियोगिताएं मोटिवेशनल स्पीच तथा खेलकूद व्यायाम योग मेडिटेशन आदि अनेक प्रकार की विधियों से बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस आयोजन के बारे में ब्रह्माकुमारीज की मीडिया प्रभाग प्रभारी ब्रह्माकुमार नंद किशोर ने हमें बताया कि सुबह 6:00 बजे से बच्चे उठ जाते हैं । सुबह से दोपहर 1:00 बजे तक भाग्य विधाता भवन में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं। जिनमें इनको भाषण कला वेस्ट को बेस्ट बनाने की कला चित्रकला संगीत कला नृत्य कला एवं सामान्य ज्ञान द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने बताया कि शाम 4:00 बजे के बाद उन्हें खंजनपुर में ब्रम्हाकुमारी आनंद सरोवर गार्डन में ले जाया जाता है

जहां सभी बच्चे सुंदर गार्डन में रात्रि 8:00 बजे तक खेलकूद प्रतियोगिता आदि कर मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनने का गुण सीखते हैं। पिछले वर्ष भी यह सफल आयोजन किया गया था। सभी बच्चे बहुत खुशी खुशी आनंद पूर्वक इस आयोजन में भाग लेते हैं । बैतूल की ब्रह्माकुमारीज प्रमुख ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी का बच्चों से बहुत लगाव होने के कारण वे बच्चों की विशेष खतरी और पालना बड़े प्यार से कर रही है। सभी ब्रम्हाकुमारी बहनें भी बच्चों की विशेष पालना में लगी हुई है।

इस समर के हमको कंडक्ट करने के लिए वलसाड गोधरा गुजरात से मोटिवेशनल स्पीकर ब्रम्हाकुमारी सोनम बहन मुख्य वक्ता के रूप में पधारी है जोकि बच्चों को विभिन्न विषयों पर क्लासेस एक्टिविटीज कराएंगे। बच्चों को स्पोर्ट्स एक्टिविटीज कराने के लिए विशेष रुप से अनूपपुर से कमलेश देवकाते जी जो कि स्पोर्ट्स टीचर है हमारे बीच में आए हुए हैं। बच्चों को विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है जिसमें नृत्य ड्रामा गायन आदि गतिविधियां सम्मिलित है । सारणी ब्रह्माकुमारी से पधारी ब्रह्मा कुमारी सुनीता बहन ने हमें बताया की

यह आयोजन ब्रह्माकुमारीज के शिक्षा प्रभाग एवं खेल प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है क्योंकि ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम बैतूल क्षेत्र में काफी लोकप्रिय होते हैं तथा इस आयोजन को लेकर के एवं ब्रह्माकुमारीज की सेवाओं को देखते हुए बच्चों के माता-पिता और बच्चे सारे वर्ष इस आयोजन की प्रतीक्षा करते हैं। आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित क्लासेस अल्पविराम परीक्षाओं के भय से मुक्ति इनर ब्यूटी आदि विषयों और खेलकूद के अनेक नामों से भरा यह शिविर बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अत्यंत जरूरी है।

बच्चों के अभिभावकों को सोशल मीडिया और यूट्यूब के माध्यम से फोटो और वीडियो शेयर कर कैंप के सभी एक्टिविटीज की जानकारी दी जाती है जिससे वे पूरी तरह से आश्वस्त रहते है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.