बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी की जयंती पर शहीद सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया एवं बलवान सिंह कुशवाहा सहित श्री बावस्कर जी ने किया सादर नमन
भोपाल। भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी की जयंती पर सम्पूर्ण देश भर सहित दुनिया भर में हर्ष और उल्लास से मनाई जा रही है। भोपाल में भी राहुल नगर पम्पापुर मैनिट गेट के पास बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी की मूर्ति पर अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम जी अहिरवार के सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया और सरपंच उपसरपंच पंच कल्याण समिति मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बलवान सिंह कुशवाहा ने फूल माला से बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी को अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
राहुल नगर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राहुल बावस्कर जी ने बौद्ध बिहार राहुल नगर में अपनी ओर से बाबा साहब जी के चरणों में माथा टेका और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सामाजिक लोगों की बहुत भारी उपस्थित थी। कोलार की ओर से भारी संख्या में गाड़ी वाहनों से जुलूस का स्वागत किया गया। स्वागत-सत्कार के लिए अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया, सरपंच उपसरपंच पंच कल्याण समिति मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री बलवान सिंह कुशवाहा एवं महार समाज के प्रबुद्ध बुध्दिजीवी
श्री राहुल बावस्कर सहित गणमान्य लोगों ने चल समारोह का स्वागत किया। मूलचन्द मेधोनिया व बलवान सिंह कुशवाहा ने बोर्ड आफिस चौराहा भोपाल में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग को एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया। ताकि सभी लोगों में भेदभाव और ऊंच नीच जैसी भावनाओं का त्याग हो सके। भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के पावन जयंती पर मूलचन्द मेधोनिया जी ने कहा कि जो लोग बाबा साहब जी के संविधान की बदौलत नौकरी पेशा कर आर्थिक रूप से मजबूत हो गये है
प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के अवकाश घोषित
उन्हें अपने गरीब सामाजिक लोगों के साथ अव्यवहारिक व्यवहार नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसे लोगों के पास जो आर्थिक विकास हुआ है, वह सब संविधान निर्माता पूज्यनीय बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के आरक्षण की बदौलत ही मिला है। अतः सबको एक और सभी को साथ लेकर चलने का काम करना चाहिए। मूलचन्द मेधोनिया, श्री बलवान सिंह कुशवाहा और श्री राहुल बावस्कर ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के जन्म दिन की सभी देश और प्रदेशवासियों की मंगलकामनाएं की है।