Betul _ आंखों देखी : एटीएम में घायल होते बचा युवक _ देखे वीडियो

Betul _एटीएम में रुपए निकालने पहुंचे युवक के रुपए तो नहीं निकले लेकिन युवक घायल होने से बाल – बाल बच गया। घटना घोड़ाडोंगरी हॉस्पिटल चौक पर स्थित एसबीआई एटीएम की है। देखे वीडियो

मामला कुछ यूं है कि आज रविवार करीब 10 बजे तीन युवक एसबीआई एटीएम के पास पहुंचे । उनमें से एक युवक रुपए निकालने के लिए एटीएम के अंदर घुसा। जहां उसने देखा कि एटीएम बंद है तो वापस मुड़ा और एटीएम में रखा हुआ लोहे की चादर का एक स्टैंड उसके ऊपर आ गिरा।एकाएक हुई इस घटना में युवक घायल होने से बाल-बाल बच गया। अगर उस लोहे के स्टैंड से वह युवक घायल हो जाता तो सबसे पहले तो टिटनेस लगवाने और मरहम पट्टी कराने उसे हॉस्पिटल जाना पड़ता।लेकिन खुशकिस्मती से वह बच गया। इस घटना को देखकर वहाँ के आसपास के दुकानदार भी आश्चर्यचकित रह गए ।

घोड़ाडोंगरी में एसबीआई का यह एटीएम भी कई बार था बंद ही मिलता है । आज एटीएम के माध्यम से लोगों को 24 घंटे रुपए निकालने की सेवाएं देने के दावे किए जाते हैं । लेकिन इस तरह की व्यवस्थाएं घोड़ाडोंगरी के एटीएम में है जहां लोग उम्मीद लेकर रुपए निकालने जाते हैं और एटीएम बंद मिलने से उन्हें निराश वापस लौटना पड़ता है। बैंकों द्वारा ग्राहकों को सेवा देने के नाम पर पूरा शुल्क वसूला जाता है और इस तरह की बदतर सेवाओं का सामना ग्राहकों को करना पड़ रहा है।

जिस बेटी की हत्या के जुर्म में पिता – पुत्र को हुई थी सजा _ 9 साल बाद जिंदा घर लौटी बोली में जिंदा हु

Get real time updates directly on you device, subscribe now.