घोड़ाडोंगरी ।घोड़ाडोंगरी विकासखंड के अध्यापक शिक्षक संगठन द्वारा रविवार 26 मार्च को महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम पुरानी पेंशन योजना एवं वरिष्टता का लाभ दिए जाने के संबंध में तहसीलदार अशोक डेहरिया को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से अध्यापक शिक्षक संगठन द्वारा मध्य प्रदेश में 6.50 लाख शिक्षक अधिकारी कर्मचारी है उनके लिए नेशनल पेंशन स्कीम योजना लागू है यह नेशनल पेंशन स्कीम शेयर मार्केट और एक्युटी की ब्याज दर पर आधारित है
जिसमें पेंशन की कोई निश्चित गारंटी नहीं है और ना ही इस में प्राप्त पेंशन राशि आत्मनिर्भर जीने योग्य है । एनपीएस से प्राप्त पेंशन की राशि में महंगाई के साथ कोई वृद्धि भी नहीं होती । एनपीएस योजना में सेवानिवृत्ति पर 500 ,1000 से लेकर ₹3000 के लगभग पेंशन प्राप्त हो रही है जिसमें आश्रित परिवार के सामने घोर वित्तीय संकट आ रहा है ।शिक्षक कर्मचारी संघ घोड़ाडोंगरी ने आगृह किया है कि मध्य प्रदेश के समस्त एनपीएस शिक्षक कर्मचारी अधिकारियों की एनपीएस योजना को बंद कर
मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 को लागू करती हुए पुरानी पेंशन बहाल करने व मध्य प्रदेश शासन के उपक्रम एवं स्वायत्त संस्थान सहित मध्यप्रदेश के कार्यरत नवीन शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ पेंशन और ग्रेजुएटी दी जाए ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से राजेश मन्नासे ,सीमा अश्वारे, नितेश राठौर गिरधारीलाल तेम्रवाल,रामेश्वर अश्वारे, रुकमणी यूवने ,रोहमत सिंह ककोडिया संतोष कुमार ,भागीरथी उइके, उर्मिला आर्य सहित अध्यापक शिक्षक संवर्ग के शिक्षक उपस्थित रहे ।