नव वर्ष पर घर-घर लहराए भगवा आतिशबाजी हवन पूजन घटस्थापना के साथ हुआ माता रानी का स्वागत

हिंदू नव वर्ष एवं चेत्र नवरात्र के शुभारंभ पर नगर वासियों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों पर भगवा ध्वज लहराए घर-घर में हवन पूजन हुआ चैत्र नवरात्र पर्व पर घर-घर में मां भवानी की घटस्थापना कर ज्वारे बोये गए और विधि विधान से मां भवानी का के आगमन का स्वागत करते हुए पूजन आरती की गई खेड़ापति माता मंदिर में माता रानी को जल चढ़ाने बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष महिलाएं बच्चे युवक युक्तियां पहुंचे और लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ माता रानी का पूजन कर माता रानी को जल अर्पित किया

चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर घोड़ाडोंगरी नगर में श्रद्धालु पूरे 9 दिन खेड़ापति माता मंदिर में माता रानी को जल अर्पित करने जाते हैं इमलीवाला में मोहल्ला में और बस स्टैंड पर माता रानी की प्रतिमा स्थापित की गई है और आकर्षक झांकी बनाई गई है ।सतपुड़ा स्कूल के पास चंडी माता मन्दिर में नवरात्रि पर शाम 6 बजे से रोज कन्या भोजन कराया जा रहा है।

खड़े ट्रक में घुसी बस 10 लोग घायल

आज भारतीय नव वर्ष – चैत्र नवरात्र एवं गुड़ीपड़वा के पावन पर्व पर घोड़ाडोंगरी में प्रभात फेरी मंडल , अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संवत 2080 सभी के लिए मंगलमय हो। इस लिए भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ।
जिसको लेकर जन मानस में अपार उत्साह दिखा। प्रातः 6:30 बजे नगर के श्रीसत्यनारायण मंदिर दुर्गा चौक से धर्म प्रेमी बच्चो ,महिलाओ ऐवं पुरुषों ने भारतीय वेशभुसा में चंदन तिलककर एवं हाथों में ध्वजा धारण किये “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” महामंत्र का जप शंख नाद ,झांझ, मंजीरे ऐवं करतल ध्वनि करते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से निकले।

समापन में सत्यनारायण मंदिर में 24 गायत्री माहमंत्र ऐवं महामृतुयंज मंत्र का जप कर प्रसाद ऐवं मंगलकमनायो का वितरण किया गया। श्रीसत्यनारायण मंदिर पर अनुराग अग्रवाल द्वारा आतिशबाजी, दीपक अग्रवाल ने पुष्प वर्षा, दीपचंद अग्रवाल ने पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी, डॉ कृष्णगोपाल अग्रवाल के यहाँ पुष्प वर्षा सुनील मालवीय ने आतिशबाजी कर नववर्ष का स्वागत किया गया।
श्रीसत्यनारायण मंदिर में 4 बजे से नवान पारायण 9 दिन में सम्पूर्ण रामायण पाठ का शुभारंभ श्रीराम नवमी पर समापन होगा

निजी सोनोग्राफी सेंटर पर मिलेगा निशुल्क सोनोग्राफी कराने का लाभ – रोज 5 लोगों की होगी निशुल्क सोनोग्राफी : जाने कैसे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.