राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन दिल्ली के अतिथियों का सतपुड़ा की वादियों घोड़ाडोंगरी में प्रथम आगमन

घोड़ाडोंगरी। राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन मुंबई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संजय जी वापी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र श्री बृजेश साहू प्रदेश संरक्षक गुजरात श्री अशोक जी प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री हेमेंद्र जी साहू और राजनीतिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय साहू एडवोकेट राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन दिल्ली के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पदाधिकारियों का उद्बोधन आज घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में राठौर मैरिज लॉन में शाम 5 बजे आगमन के पश्चात हुआ

जिसमें संयुक्त तेली समाज के मातृशक्ति वरिष्ठ जन और युवा साथियों ने पुष्पमाला से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जी प्रदेश अध्यक्ष जी प्रदेश संरक्षक जी प्रदेश युवा अध्यक्ष जी और राजनीतिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष जी का स्वागत किया इसके पश्चात सभी का परिचय हुआ और अतिथियों का परिचय और साथ में उद्बोधन हुआ। संगठन में ही शक्ति है । कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दूसरों को दी । संयुक्त तेली समाज घोड़ाडोंगरी की ओर से सभी सामाजिक बंधुओं और मातृशक्ति नेअपना परिचय दिया और मुंबई गुजरात भोपाल नर्मदा पुरम से आए अतिथियों ने भी अपना विस्तार पूर्वक परिचय दिया

मोबाइल से खुद भी कर सकते हैं ईकेवाईसी – जाने किन तरीकों से होगी ईकेवाईसी

संयुक्त तेली समाज घोड़ाडोंगरी की ओर से राधेश्याम साहू श्री विजय साहू श्री दिलीप साहू श्री शंकर साहू श्री अशोक साहू श्रीमती आशा साहू श्री किशोर साहू श्रीमती चंद्र साहू श्री सतीश साहू श्रीमती अनुसूया साहू श्री हेमंत साहू श्री शुभम साहू श्री सुरेश साहू श्री भारत साहू श्री संजय साहू श्री कन्हैयालाल राठौर वकील श्री सुभाष महतो जी

श्री कैलाश साहू श्रीमती मदन साहू और मट्ठा साहू समाज के अध्यक्ष श्री किशोरी लाल जी साहू उपस्थित रहे। संयुक्त तेली समाज की ओर से श्री संजय साहू श्री कन्हैया लाल राठौर श्री हेमन्त साहू ने उद्बोधन दिया। अतिथि सत्कार और व्यवस्था श्री शंकर साहू और श्री शुभम साहूऔर राठौर समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष श्री मुकेश राठौर ने संभाली।मंच का संचालन हेमंत साहू ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने स्वागत अभिनंदन का सहृदय से धन्यवाद दिया।

ईकेवाईसी के लिए रुपए लेने वाले कंप्यूटर सेंटरों पर होगी कार्रवाई सीएमओ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.