अभूतपूर्व आयोजन महिलाओं युवतियों ने किया डांस विशाल शोभायात्रा सर्व तेली समाज का आयोजन

घोड़ाडोंगरी । सर्व तेली समाज द्वारा आज मां कर्मा जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से राठौर मैरिज लॉन से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल हुए। मां कर्मा के आकर्षक झांकी रथ पर सवार थी।
नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वल्पाहार से शोभा यात्रा का स्वागत किया।

उसके बाद शोभायात्रा मां कर्मा के मंदिर बस स्टैंड पहुंची जहां पर पूजा अर्चना के उपरांत हवन और आरती का आयोजन किया गया । जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम राठौर लॉन में आयोजित हुआ। जिसमें मंचासीन कंछेदी साहू रमेश साहू श्यामलाल साहू धनराज साहू अशोक राठौर किशोरी लाल साहू बसंत साहू राम प्रसाद साहू लाल सिंह साहू सोनू साहू मोहनलाल साहू शिवराम साहू लखन राठौर श्री राम साहू मंगल प्रसाद साहू नंद किशोर साहू रामनारायण राठौर विशाल राठौर का स्वागत समाज के विजय साहू गणेश साहू राधेश्याम साहू मुकेश राठौर

हेमंत साहू शंकर साहू रूपेश साहू शरद साहू दिलीप साहू सतीश साहू कैलाश साहू शुभम साहू राजेश साहू अखिलेश राठौर किशोर साहू आशीष साहू भूपेंद्र राठौर अनिल राठौर विक्की साहू दिलीप राठौर द्वारा शाल श्रीफल और पुष्पमाला से सम्मान किया गया।

समाज की वरिष्ठ महिलाएं श्रीमती कमला बाई साहू गोदावरीबाई साहू रामबाई साहू कौशल्या बाई साहू फुलवंती साहू कला साहू मालती साहू सरस्वती साहू रामकली राठौर कमल राठौर प्रेमाभाई राठौर सावित्री बाई साहू लिला बाई साहू का स्वागत श्रीमती रानू साहू श्रीमती शर्मिला साहू श्रीमती सोनल राठौर श्रीमती लक्ष्मी राठौर श्रीमती रत्ना साहू श्रीमती गीता साहू श्रीमती प्रीति राठोर श्रीमती ममता साहू श्रीमती चंदा साहू श्रीमती सीमा साहू द्वारा किया गया।

उद्बोधन में मनीष साहू ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि यह पहला प्रयास था जो इतना सफल रहा अभी तो शुरुआत है आगे और भी बेहतर करेंगे। श्री अशोक राठौर ने कहा कि समाज में व्यक्ति को धन से नहीं आका जाता। समाज में योगदान से आका जाता है। आर्थिक रूप से व्यक्ति छोटा या बड़ा हो सकता है। लेकिन सामाजिक स्तर पर सभी समान हैं। कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया और समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। मंच संचालन उमेश राठौर और हेमंत साहू ने किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.