घोड़ाडोंगरी विधानसभा की हारी सीट जीते कैसे

पूरे क्षेत्र में घूमकर टोह ले रहे भाजपा विधानसभा प्रभारी

 

(घोड़ाडोंगरी) विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने शेष रह गए है चुनाव की तैयारी लगभग सभी राजनीतिक संगठनों ने शुरू कर दी है भारतीय जनता पार्टी ने भी पिछले विधानसभा चुनाव में हारी घोड़ाडोंगरी विधानसभा सीट पर चुनाव जीतने की संभावना को तलाशना शुरु कर दिया है इस चुनाव में भाजपा प्रदेश सन्गठन ने स्थानीय के बजाए बाहर से दूत भेजा है जो जमीनी कार्यकर्ताओ से लेकर वरिष्ठ नेता से मेलजोल कर रहे है प्रभारी की जिम्मेदारी इस बार मध्यप्रदेश भाजपा के कद्वावर नेता चेतन सिंग को दी गई है जो क्षेत्र में जाकर नेताओ कार्यकर्ताओं से परिवारिक सवांद के बीच इलाके में पार्टी की जमीनी स्तिथि को समझ रहे है

गृह विभाग द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित

घोड़ाडोंगरी विधानसभा के प्रभारी चेतन सिंग पिछले कई दिनों से लगभग घोड़ाडोंगरी ,पाढर ,भोरा,शाहपुर,चिचोली,चुनाहजुरी पहुंचकर पिछले चुनाव में हार के प्रमुखःबिंदु पर अहम चर्चा कर रहे है साथ ही वरिष्ठ नेता एवम कार्यकर्ता से बात कर उन्हें सक्रिय करने का काम कर रहे है प्रभारी की सक्रियता से भाजपा संगठन की जमीनी स्तर में सुस्त पड़ी टीम की फिर से खड़े होने की उम्मीद है और उम्मीद है आने वाले समय मे भाजपा पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेंगी

निलंबित : वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल फोन अटेंड ना करने, मुख्यालय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर हुई कार्यवाही

Get real time updates directly on you device, subscribe now.