सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर मुकदमा दायर,युवा उपभोक्‍ताओं को अनुचित सामग्री परोस रहा है

अमरीका के इंडियाना प्रांत ने सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर मुकदमा दायर किया

अमरीका के इंडियाना प्रांत ने सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर मुकदमा दायर किया है। प्रांत के एटोर्नी जनरल टॉड रोकिता ने टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस पर राज्‍य के उपभोक्‍ता संरक्षण कानूनों के उल्‍लंघन का आरोप लगाया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक इससे सिलसिले में दो मुकदमे दायर किये गये हैं। पहले में दावा किया गया है कि यह ऐप युवा उपभोक्‍ताओं को अनुचित सामग्री परोस रहा है। श्री रोकिता ने दूसरी शिकायत में आरोप लगाया है कि टिकटॉक संवेदनशील उपभोक्‍ता जानकारी तक पहुंचने की चीन सरकार की क्षमता जाहिर नहीं करता। उधर टेक्‍सॉस साउथ डकोटा और साउथ कैरोलीना में राज्‍य सरकार के उपकरणों में टिकटॉक के इस्‍तेमाल पर रोक लगा दी गई है। पिछले महीने एफ बी आई ने कहा था कि टिकटॉक राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनता जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.