दिसंबर से चीन में लगभग एक लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि एक करोड़ 86 लाख लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं

चीन में कोविड से प्रत्येक दिन लगभग नौ हजार लोगों की मृत्यु

 

चीन में कोविड से संभवतः प्रत्येक दिन लगभग नौ हजार लोगों की मृत्यु हो रही है। ब्रिटेन स्थित स्वास्थ्य डेटा फर्म एयरफिनिटी ने बताया कि दिसंबर से चीन में लगभग एक लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि एक करोड़ 86 लाख लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं। एक वक्तव्य में फर्म ने कहा कि जनवरी 2023 में प्रतिदिन मृतकों की संख्या सर्वाधिक रहेगी और प्रतिदिन 25 हजार नये कोविड मामलों के साथ मृतकों की कुल संख्या पांच लाख 84 हजार तक पहुंच सकती है। चीन में कोविड संक्रमण 13 जनवरी को अपने पहले पीक में पहुंच जाएगा। तब एक दिन में 37 लाख मामले दर्ज किए जाएंगे। चीन में प्रतिबंध कम किए जाने के बाद, कोविड के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अस्पतालों में मरीज़ों की अत्यधिक संख्या हो गई है और स्थिति चिंताजनक है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख टेड्रोस एधानोम घेब्रियेसस ने चीन से देश में महामारी की स्थिति के विस्तृत आंकड़े उपलब्ध कराने के लिए कहा है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.