अंतर जिला सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में बैतूल ने हरदा को हराया

 

आशीष उघड़े जिला नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के तत्वाधान में अंतर जिला सीनियर वर्ग टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला बैतूल और हरदा के मध्य एमपीसीए मैदान पर खेला गया।जिसमें बैतूल ने हरदा को पहली पारी में 72 रनों की बढ़त के आधार पर हराकर मैच जीता।नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि दूसरे मुकाबले में हरदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में आयुष ठाकुर के 63 रनों की बदौलत 144 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी। बैतूल के गेंदबाज आर्यन देशमुख और पार्थिव ने 3-3 विकेट लिए एवं नवीन,यशवीर,आयुष को 1-1 सफलता

प्राप्त हुई इसके बाद बैतूल ने बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य वाईकर के 50 रन मोइज के 45 रनों की पारी की बदौलत 216 रन बनाकर ऑल आउट हुई और पहली पारी में 72 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में हरदा के आयुष ठाकुर के नाबाद शतक 104* की मदद 5 विकेट खोकर चाय के समय तक 218 रन बना लिए थे मैच में नतीजा नहीं आते दिखाई देने के कारण अंपायर ने मैच समाप्त कर

बैतूल को पहली पारी की बढ़त के आधार पर विजेता घोषित किया। मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले आयुष ठाकुर हरदा और लक्ष्य वाईकर बैतूल को मेन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के दौरान सिलेक्टर नितेश राजपूत, जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनोहर बिल्थरिया हरदा एवं बैतूल के कोच सहित अंपायर हरीश हनोतिया,उत्तम रघुवंशी एवं स्कोरर दिनेश वर्मा उपस्थित रहे। लीग का तीसरा मुकाबला नर्मदापुरम और बैतूल के मध्य खेला जाएगा।