जन सहयोग से बनाया गया बोरी बंधान

प्रमोद सूर्यवंशी

जल संरक्षण के अंतर्गत विकासखंड आमला की ग्राम पंचायत बामला में जन सहयोग से बनाया गया बोरी बंधान
========================================================
म.प्र.जन अभियान परिषद विकासखंड आमला के सेक्टर क्रमांक 3 की ग्राम पंचायत बामला में नवांकुर समिति डॉ जगन्नाथ यदुवंशी आरोग्य संस्थान द्वारा जन अभियान परिषद, विकास खंड आमला जिला-बैतूल में ग्राम पंचायत सरपंच

श्रीमती रीना उईके की उपस्थिति में नवांकुर समिति के जगन्नाथ यदुवंशी सचिव श्री खेमराज सूर्यवंशी , देशराज उईके के माध्यम से जल संचय संरक्षण अभियान में प्राकृतिक जल स्रोत पर बोरी बंधान बी‌एसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू, समाजसेवी विद्यार्थी और परामर्शदाता के सहयोग से बोरी बंधान का कार्य किया गया। जिसमें बोरियों मे रेत मिट्टी भरकर बहते हुए पानी को रोककर बंधान बनाया गया।
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से श्री राहुल यदुवंशी ने बताया बोरी बंधान में जल संचय होने पर विभिन्न लाभ होते हैं तथा पशु पक्षी खेतों को इसका उपयोग होता है यह बताया गया। साथ ही अरविन्द माथनकर द्वारा मानव जीवन में जल कितना महत्वपूर्ण है, उसकी जानकारी छात्रों को दी गई। साथ ही जिन सहयोगी छात्र द्वारा सहयोग किया गया, उसकी सराहनीय कार्य को भी प्रशंसा की। समाजसेवा में इसी प्रकार समाज की भावना के साथ जुड़कर लोगों में जल संरक्षण के लिए जागरूकता का कार्य किया गया। परामर्शदाता श्री अरविन्द पाटनकर ने जल के महत्व को समझाया गया, इनमें दीपक सूर्यवंशी रोजगार सहायक सुरेश पवार नितेश यादव उपस्थित बीएसडब्ल्यू छात्रों एवं ग्रामवासीयो द्वारा श्रमदान किया गया l