छात्र/छात्राओं के बीच SDOP द्वारा मुस्कान अभियान पर विचार रखे

आज दिनांक 04/112025 को माध्यमिक विद्यालय बांसपुर में मुस्कान अभियान के तहत सारणी थाना SDOP सुश्री प्रियंका करचम और घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी SI श्रीमति आम्रपाली दहाट एवम् स्टॉफ और का आगमन हुआ विद्यालय में उपस्थित शिक्षक एवं छात्र/छात्राओं के बीच SDOP मैडम के द्वारा मुस्कान अभियान पर विचार रखे और बालिकाओं को 18 वर्ष से पहले सोशल मीडिया का उपयोग न करने की सलाह दी

और अपनी सुरक्षा किस तरह करे व समस्या समाधान के लिए पालक और शिक्षाओं से मिलकर करे ।कि सलाह दी कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री एम. एल अहाके जी द्वारा सभी का इसके लिए अभिनन्दन किया और आभार व्यक्त श्री टी के वर्मा उच्च श्रेणी शिक्षक ने किया ।