*महान सम्राट अशोक सम्मान से सम्मानित शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के पोते मूलचन्द मेधोनिया*
___________________________
भोपाल। ग्रेट समार्ट अशोक सम्मान समाज प्रवर्तन 254 दिन बाइक यात्रा मध्यप्रदेश के समापन समारोह एवं संवैधानिक अधिकार एकता व सम्मान महाअधिवेशन के अवसर पर पर अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान मूलचन्द मेधोनिया द्वारा अनुसूचित जाति के महान क्रांतिकारी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शूरवीर मनीराम अहिरवार के आजादी के आंदोलन में दिये योगदान पर उनका इतिहास उजागर करने एवं देश, प्रदेश में इनके व्यवहार, कार्य द्वारा सामाजिक मानवतावादी स्वर्णिम प्रबुद्ध वैश्विक आधुनिक भारत में संवैधानिक अधिकार एकता स्थापित करने सामाजिक महापुरुषों, पुरखों के भारत निर्माण मिशन, समाज प्रवर्तन के योगदान को देखते हुए ग्रेट अशोका ट्रस्ट के चेयरमैन देवा बोधी, डॉ. दिनेश पटेल एवं उनकी टीम को 23 जनवरी से 11 अक्टूबर 2025 सहयोग, समर्थन देकर 12 अक्टूबर 2025 महान समार्ट अशोक 254 दिन बाइक यात्रा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश समापन समारोह तथा संवैधानिक स्वाधीन अधिकार एकता व सम्मान महाअधिवेशन में सम्मलित होकर सहभागिता देकर महाअधिवेशन को गौरवान्वित करने पर उक्त सम्मान देकर सम्मानित किया गया है।
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार को सम्मान देते हुए संवैधानिक स्वाधीन भारत के संस्थापक व अध्यक्ष पारसनाथ कुशवाहा, सिंगरौली, ग्रेट अशोका ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दिनेश पटेल एवं अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जिला भोपाल के अध्यक्ष सुरेश चन्द मौर्य भोपाल ने मूलचन्द मेधोनिया के बारे में कहा कि यह वह महान क्रांतिकारी परिवार के है। जिनके दादा जी के आजादी के महान आंदोलन में अपनी कुर्बानी देकर सम्पूर्ण समाज को गौरवान्वित किया है। महान समार्ट अशोक सम्मान महाअधिवेशन में पूर्व कलेक्टर जे. पी. माली, अध्यक्ष संयुक्त माली सैनी मरार समाज भारत, एडीशनल चीफ सीएम हाउस राजेश अहिरवार एवं अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के बैजनाथ पटेल जबलपुर के करकमलों द्वारा सम्मान पत्र व अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार के परिवार द्वारा सभी का आभार, वंदन, अभिनंदन करते हुए सभी का मैत्रीभाव से आभार व्यक्त किया है कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के सभी संगठनों द्वारा शहीद परिवार के उत्तराधिकारी मूलचन्द मेधोनिया को सम्मान दिया जा रहा है। तथा सभी जाति के प्रबुद्ध संगठनों के सरोकारों द्वारा मांग की जा रही है कि अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार की जन्मभूमि चीचली तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में विशाल स्मारक, मूर्ति, सामाजिक प्ररेणा केन्द्र स्थल बनाया जाये। तथा देश की आजादी में योगदान देने वाले महान क्रांतिकारी के परिवारों को जो सुविधाएं सरकार द्वारा दी जाती रही है वह सुविधा और सम्मान मूलचन्द मेधोनिया व उनके परिवार को शीघ्र दिया जाये। अनुसूचित जाति, जनजातियों एवं दलित पिछड़ा वर्ग के संगठनों द्वारा सरकार से अपेक्षा की है कि हमारे समाजों के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान दिया जाये।







