*भोपाल में 12 अक्टूबर को स्वाधीन अधिकार एकता व सम्मान महाअधिवेशन होगा*
___________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
___________________________
भोपाल।
ग्रेट सम्राट अशोक समाज प्रवर्तन 254 दिन बाइक यात्रा संपूर्ण मध्य प्रदेश भोपाल जिले पहुंची 12 अक्टूबर को सफलता पूर्वक पूर्ण होने (254 दिन 54 जिले 14000 किलोमीटर बाइक चलाने)प्रदेश नेतृत्व देवा बोधी डॉ दिनेश पटेल द्वारा 11 अक्टूबर को भोपाल जिले सभी तहसीलों में सफलतापूर्वक भ्रमण संपन्न के बाद
12 अक्टूबर समय सुबह 10:30 बजे से ग्रेट सम्राट अशोक समाज चक्र प्रवर्तन 254 दिन बाइक यात्रा समापन कार्यक्रम एवं संवैधानिक स्वाधीन अधिकार एकता व सम्मान महा अधिवेशन मनभा शादी हाल
में किया जायेगा।
सम्राट देवा बोधी डॉ दिनेश पटेल के नेतृत्व में एवं मिशन समाज प्रवर्तन टीम संपूर्ण मध्य प्रदेश के जिलों में महान सम्राट अशोक 254 दिन की यात्रा को यादगार बनाने 23 जनवरी 2025 से जबलपुर बाइक द्वारा ग्रेट सम्राट अशोक समाज प्रवर्तन संदेश संपूर्ण मध्य प्रदेश यात्रा निकाली गई है जो प्रत्येक जिले में 7 दिन सभी तहसीलों ग्राम में मीटिंग ध्यान साधना विपश्यना योग एवं अंध श्रद्धा निर्मूलन ग्रेट इंडिया मैजिक शो सामाजिक एकता प्रशिक्षण शिविर रख संदेश और एकता स्थापित करने कार्य कर रही है
24 अगस्त दमोह में आयोजित एकता सम्मान समारोह में यात्रा का सम्मान रायसेन में किया गया यात्रा नेतृत्व देवा बोधी डॉक्टर दिनेश पटेल कुशवाहा ने सभी को संबोधित कर ग्रेट सम्राट अशोक के स्वर्णिम प्रबुद्ध मानवतावादी भारत की संस्कृति के हम सब हिस्से हैं सभी को एकता स्थापित कर देश के राष्ट्रीय झंडे में महान सम्राट अशोक के चक्र के मान सम्मान के लिए हमेशा अपना स्वाभिमान जगाए रखना चाहिए और शिक्षा व्यवसाय शासन प्रशासन महापुरुषों के नेतृत्व में भागीदारी मिशन समाज प्रवर्तन एकता विशालता समग्रता स्पष्ट लक्ष्य उद्देश्य दिशा से संभव हो सकेगी 254 दिन यात्रा से संवैधानिक अधिकारों की शक्ति का एवं महान सम्राट अशोक के मानवतावादी भारत का प्रचार घर-घर जन-जन सामाजिक एकता जागृति के माध्यम से किया जा रहा है अभी तक 54 जिलों के सभी तहसीलों में भ्रमण के बाद बहुत ही समर्थन सहयोग प्राप्त हुआ 23 जनवरी 2025 जबलपुर सम्राट अशोक शांति पार्क से आरंभ कर नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट ,मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल। कटनी, मऊगंज, सिंगरौली। सीधी, रीवा मैहर ,पन्ना, छतरपुर ,टीकमगढ़ ,निवाड़ी, दतिया, ग्वालियर, भिंड
, मुरैना ,शिवपुरी, शिवपुर ,गुना, अशोक नगर, राजगढ़ जिले होती हुई नीमच ,मंदसौर, रतलाम,उज्जैन, देवास, इंदौर , धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा ,बुरहानपुर, बैतूल, हरदा, इटारसी ,नर्मदा पुरम (होशंगाबाद) दमोह, सागर, ग्यारसपुर होती हुई विदिशा, सांची रायसेन में सम्मान के बाद भोपाल पहुंची ।
जिले में मीटिंग प्रचार प्रसार के बाद 12 अक्टूबर को भोपाल में यात्रा का समापन कार्यक्रम एवं संवैधानिक स्वाधीन अधिकार एकता व सम्मान महाअधिवेशन रखा गया है। संदेश सभी को दिया सभी से एक होने ओर मिशन समाज प्रवर्तन मध्य प्रदेश को सहयोग समर्थन देने मंगलकामनाएं दी
देवा बोधी डॉ.दिनेश पटेल ने सभी का आभार देते हुऐ 8770804226न.में संपर्क कर महाधिवेशन अधिक से अधिक साथी सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं ।
सभी का बहुत-बहुत आभार साधुवाद ग्रेट अशोका ट्रस्ट एवं मिशन समाज प्रवर्तन टीम द्वारा महापुरुषों की विचारधारा को फैलाने की दिशा में जो सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मध्यप्रदेश के महान क्रांतिकारी एवं अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी जिन्होंने देश की आजादी में महा योगदान देकर समाज में जन्में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व बहुजन समाज के महान क्रांतिकारी वीर महापुरुषों की सोच पर काम कर समाज के उत्थान के नेक काम किया जिनके परिवार के शहीद सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया वरिष्ठ पत्रकार की ओर से सभी बुद्धिजीवीयों से अपील की है कि महाधिवेशन में शमिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।







