राष्ट्र ध्वज अंगीकार दिवस से राष्ट्र रक्षा मिशन 2025 का आगाज
आज तिरंगे के जन्म दिन पर कटेगे केक, वाहन रैली में नजर आएगी व्योमिका- सोफिया की झलक
बैतूल। हर भारतवासी की आन बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के अंगीकार दिवस पर बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के राष्ट्र रक्षा मिशन का आगाज होता है। इस वर्ष भी 22 जुलाई मंगलवार को तिरंगे का जन्मदिन मनाया जा रहा है। वूमन्स वल्र्ड ब्यूटी एक्सेस संचालिका सेलिब्रिटी इवेंट ऑर्गेनाइजर मेकअप आर्टिस्ट कल्पना यादव द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय ध्वज अंगीकार दिवस को यादगार बनाने का प्रयास किया है। राष्ट्रीय ध्वज के अंगीकार दिवस पर वूमन्स वर्ल्ड ब्यूटी एक्सेस में सरहद पर जाने वाली बहनों एवं नगर की समाजसेवी, देशप्रेमी बहनों द्वारा केक काटकर सुबह 9.30 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी।
सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की झलक
इस रैली में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर व्योमिका के स्वरुप नजर आएंगे। वूमन्स वर्ल्ड ब्यूटी एक्सेस से निकली वाहन रैली का स्वागत गेंदा चौक पर अनूप वर्मा संचालक कुणाल रेस्टोरेंट द्वारा, शहीद दीपक यादव चौक पर लाडो फांडेशन के संचालक अनिल यादव द्वारा, कारगिल चौक पर श्री विनायकम टाइपिंग के संचालक बृजेश राठौर,कोठीबाजार पेट्रोल पंप पर संचालक अबीजर हुसैन एवं फरीदा हुसैन, बजरंग फ्लावर द्वारा कोठीबाजार में किया जाएगा। इस दौरान जगह-जगह मिठाई वितरण एवं केक कटिंग होगी। रज़ा कुरैशी आवाज दो हम जिंदा है ग्रुप द्वारा भी तिरंगे के जन्मदिन को यादगार बनाने सहयोग किया जा रहा है।
रक्षित केंद्र के स्मारक भी पहुंचेगा राष्ट्र रक्षा मिशन
वाहन रैली रक्षित केंद्र परिसर में स्थित अमर जवान स्मारक भी पहुंचेगी। यहां एसपी निश्चल एन झारिया, एएसपी कमला जोशी, यातायात प्रभारी गजेन्द्र केन सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को तिरंगा बैज लगाएं जाएंगे, स्मारक पर पुष्प अर्पित कर केक कटिंग और मिठाई का वितरण होगा।
इस रूट से निकाली जाएगी वाहन रैली
तिरंगे के जन्म दिन पर प्रात: 9.30 बजे निकाली जा रही वाहन रैली गेंदा चौक से, शहीद दीपक यादव चौक, कारगिल चौक, हॉस्पिटल चौक, रक्षित केंद्र, पेट्रोल पंप चौराहा, शहीद भवन, नगरपालिका शहीद स्मारक लल्ली चौक, बजरंग फ्लावर, मुर्गी चौक, दादाजी कुटी होते हुए वाहन रैली दोपहर 12.30 श्री श्री ज्ञान मंदिर पहुंचेगी। इस रूट में आने वाले सभी शहीद स्मारकों पर पुष्प अर्पित कर शहीदों के शौर्य को याद किया जाएगा। श्रीश्री ज्ञान मंदिर स्कूल की प्राचार्य जयश्री शाह एवं शाला परिवार द्वारा भी तिरंगे के जन्मदिन के लिए विशेष तैयारियां की गई है। यहां रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन होगा। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति अध्यक्ष गौरी बालापुरे पदम एवं वूमन्स वर्ल्ड ब्यूटी एक्सेस की संचालक कल्पना यादव ने बैतूलवासियों से तिरंगे थीम पर केसरिया, श्वेत या हरे रंग का परिधान पहनकर आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।







