राहवीर योजना का प्रचार प्रसार

थाना यातायात, जिला बैतूल
दिनांक: 04/07/2025

विषय: St Theresa School में किया राहवीर योजना का प्रचार प्रसार

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई “राहवीर योजना” के अंतर्गत आज दिनांक को थाना प्रभारी यातायात द्वारा St Theresa School में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों,स्कूल स्टॉफ एवं अभिभावकों को राहवीर योजना की जानकारी दी गई। बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पीड़ित को गोल्डन ऑवर के भीतर अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुँचाता है, तो उसे “राहवीर” के रूप में सम्मानित किया जाएगा और ₹25,000 की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

इसके साथ ही “कैशलेस ऑफ रोड एक्सीडेंट विक्टिम स्कीम” की जानकारी भी दी गई, जिसके अंतर्गत सड़क हादसे में घायल प्रत्येक व्यक्ति को ₹1.5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

अभियान के अंतर्गत उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, जिसमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिंदुओं को शामिल किया गया:

दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना।

तीन सवारी न बैठाना।

शराब पीकर वाहन न चलाना।

अपनी दिशा में ही वाहन चलाना।

वाहन के वेलिड दस्तावेज रखना।

वाहन चलाते समय हेडफोन का उपयोग न करना।

HSRP (हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट) लगवाना।

चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना तथा ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करना।

 

यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.