*बैतूल जिले में चला नशा मुक्त भारत अभियान, जनजागरूकता कार्यक्रमों से गूंजे गांव*

 

जून 2025 — सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बैतूल के सहयोग से ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा 1 जून से ‘विश्व नशा मुक्ति भारत अभियान’ के अंतर्गत जिले में जनजागरूकता की अलख जगाई जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में
विशेषकर युवा पीढ़ी , छात्र-छात्राए महिलाएं नशे के आदि पुरुष वर्ग को जिसमें तंबाकू, शराब, मादक पदार्थों और अन्य नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों से जागरूक करना है। शक्ति सदन परिसर और साप्ताहिक बाजारों में आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। वक्ताओं ने नशे के कारण होने वाली बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग, मानसिक विकार और श्वसन संबंधी समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के शरीर और दिमाग को

प्रभावित करता है, बल्कि पूरे परिवार की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को भी गिरावट की ओर ले जाता है। संस्था द्वारा बैतूल जिले के बैतूल, आमला, मुलताई, प्रभात पट्टन और घोड़ाडोंगरी विकासखंडों के कई ग्रामों में रैलियों, बैठकों, नारे लेखन और हस्ताक्षर अभियान नुक्कड़ नाटक गीत जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और “नशा छोड़ने की शपथ” ली।

संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल ने बताया कि ग्राम भारती महिला मंडल नशा मुक्त भारत के निर्माण के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ नशे से मुक्ति नहीं, बल्कि स्वस्थ, जागरूक और सशक्त समाज का निर्माण करना है। यह अभियान तभी सफल होगा जब समाज का हर व्यक्ति इसमें भागीदार बनकर उसे अमल करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.