*केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके के द्वारा स्वीकृत सांसद क्षेत्र विकास निधि से नपा आमला को मिले दो पानी के टैंकर*
*टैंकरों से नगर की वैकल्पिक जल प्रदाय व्यवस्था का होगा सुदृढ़ीकरण*
*टैंकर स्वीकृत करने के लिए विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवं भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जताया केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके का आभार*
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नीत केन्द्र सरकार के सफलतापूर्वक 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद दुर्गादास उइके के द्वारा नगरीय क्षेत्र अंतर्गत सुलभ जल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के उद्देश्य से सांसद क्षेत्र विकास निधि मद से आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद आमला को दो पानी के टैंकर प्रदान किए गए।
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में रवाना हुए टैंकरों के आमला पहुंचने पर जनपद पंचायत चौक स्थित नगर पालिका स्कूल परिसर में सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मालवीय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों एवं पार्षद गणों ने पेयजल टैंकरों का विधिवत पूजन कर टैंकरों को स्थानीय निकाय को सौंपे।
*नगरीय क्षेत्र में उपयोगी सिद्ध होंगे टैंकर*
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद दुर्गादास उइके के द्वारा सांसद क्षेत्र विकास निधि अंतर्गत स्वीकृत टैंकरों की नगरीय निकाय आमला में उपलब्धता से भीषण गर्मी के दिनों में जनमानस को सुलभ जलप्रदाय ,आपातकालीन स्थिति में जल की त्वरित उपलब्धता व क्षेत्रों में होने वाले सामाजिक, धार्मिक, मांगलिक एवं अन्य आयोजनों में पेयजल परिवहन में उपयोगी सिद्ध होगा ।
*विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने जताया आभार*
नगरीय क्षेत्र में जल प्रदाय व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आमला सारणी विधानसभा अंतर्गत नगर पालिका परिषद आमला को सांसद निधि से दो पानी के टैंकर प्रदान करने के लिए आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने क्षेत्र की जनता, एवं भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके का आभार व्यक्त किया।