पुरस्कार वितरण के साथ वेकोलि ने किया पर्यावरण सप्ताह का समापन।
आज़ दिनांक 6जून 2025 को अंबेडकर भवन पाथाखेड़ा में पर्यावरण सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री लक्ष्मीकांत महापात्रा की अनुमति से कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री जिगर देसाई ने अतिथि सत्कार से किया।
इस अवसर पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त स्कूली बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त वेकोलि कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया।
वेकोलि पर्यावरण विभाग की ओर से क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री जिगर देसाई और उप प्रबंधक श्री मोहनीश सतरावाला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों और पत्रकार बंधु श्री कैलाश पाटिल, श्री रहमत अली का स्वागत किया।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में उपस्थित मुख्य निर्णायक एम एस कुरैशी के साथ ही निर्णायक श्री फैयाज खान, श्रीमती आनंदी बडोदे, श्रीमती शमीम कुरैशी, श्रीमती चांदनी सोनी को वेकोलि की ओर से उपहार के साथ ही कपड़े के बैग प्रदान किये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक एम एस कुरैशी ने निर्णायक मंडल और समस्त स्कूल पाथाखेड़ा की ओर से पर्यावरण विभाग वेकोलि पाथाखेड़ा का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को हायर सेकंडरी स्कूल पाथाखेड़ा के शिक्षक श्री जी आर कापसे ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री जिगर देसाई ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्यावरण अधिकारी श्री जिगर देसाई, श्री मोहनीश सतरावाला, श्री लक्ष्मण कड़वे के साथ ही कुरैशी सर, फैयाज सर, बड़ोदे मैडम, कुरैशी मैडम, श्री कैलाश पाटिल, श्री रहमत अली का सहयोग सराहनीय है।
कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल सभी शिक्षक और पत्रकार बंधुओं को वेकोलि पाथाखेड़ा की ओर से कपड़े के बैग प्रदान किये गये। सभी अतिथियों ने इस वर्ष की पर्यावरण सप्ताह की थीम “बीट प्लास्टिक पाल्यूशन” को साकार करते हुए शपथ ली “करेंगे संग, प्लास्टिक प्रदूषण से जंग”।