विश्व पर्यावरण दिवस पर माइन पर पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर माइन पर पौधारोपण ।
पाथाखेड़ा ,कोयला खदान जहा पर प्रकृति के विपरीत परिस्थितियों में कोयला मज़दूर कोयला खनन कर देश की ऊर्जा मैं अपनी अग्रणी भूमिका निभा कर देश मैं अपना योगदान देता है उसी तरह जीवन यापन करने के लिये और प्रकृति सरंचना की सुरक्षित रखने आज छतरपुर माइन एक पर सबएरिया मैनेजर अंचल मिश्रा और खान मैनेजर आई एम हुसैन के नेतृत्व में यूनियन के एरिया प्रतिनिधि मंडल ओमकार शुक्ला ,खेमचंद जवारे ,अशोक मालवीय , जीतेंद्र निरापुरे ,छतरपुर माइन के यूनियन प्रतिनिधि हरिराम चौहान ,अजय प्रजापति, रोहित शुर्यवंशी, सरद उघडे ,के साथ कार्मिक विभाग से प्रमोद खादिकर सुरक्षा अधिकारी अक्षय पटेल , सर्वे अधिकारी मो हनीफ़ गणराज गुलबाके के साथ माइन के अधिकारियों के साथ कामगर उपस्थित रहे ।

इस मौक़े पर सबएरिया मैनेजेर अंचल मिश्रा ने कहा कि प्रकृति का पोषण करें, जीवन का पोषण करें। हरित पृथ्वी स्वच्छ पृथ्वी – हमारी जिम्मेदारी।पेड़ बचाओ, कल बचाओ।हरित सोचें, स्वच्छ रहें ।
उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की सपथ लेकर प्रकृति के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को जनजन तक पहुंचने की सपथ ली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.