प्राकृतिक चिकित्सा आधारित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

प्राकृतिक चिकित्सा आधारित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

दिनांक 18 मई 2025 को सुभारती योगा एवं नेचुरोपैथी संस्थान द्वारा करणी सेना गाज़ियाबाद एवं नटखट द प्ले स्कूल के संयुक्त सहयोग से आदित्य लक्जुरिया एस्टेट, गाज़ियाबाद में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों जरूरतमंद नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच करवाई और नि:शुल्क उपचार का लाभ प्राप्त किया।

शिविर में सुभारती योगा एवं नेचुरोपैथी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से विभिन्न रोगों का परीक्षण एवं उपचार किया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ज्योति मधुर ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 100 से अधिक लोगों ने परामर्श व उपचार प्राप्त किया।

इस अवसर पर M.D नेचुरोपैथी से डॉ. बालकृष्ण शास्त्री ने बताया कि “प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग आज की गंभीर से गंभीर बीमारियों के उपचार में अत्यंत प्रभावी एवं सुरक्षित पद्धति बनती जा रही है।”
साथ ही M.D न्यूट्रीशन से डॉ. विकास यादव और M.D योग से डॉ. अफशीन ने उपस्थित लोगों को आहार एवं जीवनशैली से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रदान की।

शिविर में BNYS इंटर्न डॉ. नवीन वागद्रे, डॉ. प्रीति जायसवाल, डॉ. प्रिया सुमन, डॉ. सलोनी सहित नेचुरोपैथी कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और शिविर संचालन में सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में करणी सेना के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए, जिनमें प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री विवेक तोमर, प्रदेश महामंत्री श्री भूपेंद्र चौहान, महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीना चौहान, ज़िला अध्यक्ष श्री मोहित राज, महिला शक्ति ज़िला अध्यक्ष श्रीमती नीता सिंह, ज़िला मंत्री श्री अंकुर सेठ एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

यह शिविर समाज के जरूरतमंद एवं वंचित वर्ग के लिए एक सार्थक और सराहनीय सेवा प्रयास सिद्ध हुआ, जिसने प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति विश्वास एवं स्वास्थ्य जागरूकता को नया आयाम प्रदान किया। स्थानीय नागरिकों ने इस मानवीय सेवा कार्य के लिए आयोजकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.