सांदीपनि विद्यालय में ओजेटी कक्षाओं का संचालन

सांदीपनि विद्यालय में ओजेटी कक्षाओं का संचालन

घोड़ाडोंगरी ।सांदीपनि विद्यालय घोड़ाडोंगरी में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत अपेरल मेडअप्स एण्ड होम फर्निशिंग तथा ब्यूटी एंड वैलनेस पाठ्यक्रम संचालित है जिसमें शासन के निर्देशानुसार 20 दिवसीय ऑन दा जॉब ट्रेनिंग कक्षाओ का संचालन दिनांक 2 मई से 20 मई 2025 तक किया गया ।अपेरल मेडअप्स एण्ड होम फर्निशिंग पाठ्यक्रम में कक्षा दसवीं की 16 छात्राओं ने पंजीयन करवाया जिन्हें

ओजेटी ट्रेनिंग दी गई । घोड़ाडोंगरी नगर के लक्ष्मी टेलर्स के यहां विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण लिया एवं एवं सीखें गए कार्य का अभ्यास शाला की लैब में किया जिसमें विद्यार्थियों ने शाला की कुर्सियों के कवर,पिको फाल लगाना, सलवार कुर्ती ,ब्लाउज की कटिंग सीखकर इनकी सिलाई करना । किए गए कार्य से कुछ राशि भी अर्जित की ।ब्यूटी वैलनेस के अंतर्गत कक्षा दसवीं में 17 विद्यार्थियों ने एवं कक्षा 12वीं के 15 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया जिन्हें ऑन दा जॉब ट्रेनिंग दी गई ।ओजेटी ट्रेनिंग घोड़ाडोंगरी के क्लासिक यूनिसेक्स हेयर सेलून में दी गई उसके पश्चात इन्होंने शाला की प्रयोगशाला में अभ्यास किया

जिसके अंतर्गत साड़ी ट्रेपिंग ,सिंपल मेकअप, क्लीनअप ,हेयर कटिंग, ब्राइडल मेकअप, हेयर स्पा, इस दौरान बैतूल की मेघास मेकओवर की मेकअप आर्टिस्ट श्रीमती मेघा पवार ने भी उपस्थित होकर
विद्यार्थीयो को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने शादी के लिए दुल्हनों को भी तैयार किया एवं कुछ राशि भी अर्जित की ।प्रतिदिन विद्यार्थियों को शर्बत आदि वितरित किया गया ।20 दिवसीय
ओजेटी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की शिक्षिका श्रीमती आराधना सालोङे एवं श्रीमती सरोज पटले की उपस्थिति एवं प्राचार्य विवेक तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.