वरिष्ठ अधिवक्ता मांगीलाल जांगड़ा का निधन

*राजगढ़ जिला के वरिष्ठ अधिवक्ता मांगीलाल जांगड़ा का निधन : कबीर मिशन समाचार पत्र परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि*
भोपाल। जांगड़ा समाज के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता मांगीलाल जांगड़ा का दुखद निधन हो गया है।
काबिल एडवोकेट मांगीलाल जांगड़ा गरीब और वंचितों की की निशुल्क वकालत कर उनकी सेवा कर सम्पूर्ण जिला राजगढ़ में समाज सेवा लम्बे समय से करते आ रहें थे। ये कबीर मिशन समाचार पत्र के सलाहकार थे, एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला सलाहकार के तौर पर समाज सेवा भी करते थे।एडवोकेट जांगड़ा के तीन बेटे और परिवार को छोड़कर दुखद निधन हो गया है। जिनका समाचार पाकर कबीर मिशन समाचार पत्र के प्रधान संपादक इंदर सिंह वर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। तथा दुखी होते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया है कि वह ऐसे नेक दिल वाले थे कि हर किसी की सेवा कर उनके हक अधिकार दिलाने के लिए पूरी लगन व निष्ठा से समर्पित रहे है। एडवोकेट जांगड़ा के निधन पर जिला राजगढ़ के सभी अधिवक्ता संघ ने भी शोक व्यक्त किया है।

कबीर मिशन समाचार पत्र के सह संपादक मूलचन्द मेंधोनिया एवं प्रबंध संपादक रामेश्वर मालवीय सहित मध्यप्रदेश के सभी कबीर मिशन समाचार पत्र परिवार के पत्रकार, संवाददाताओं द्वारा एडवोकेट जांगड़ा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सतगुरु रविदास जी महाराज से अरदास की है कि जांगड़ा जी को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। तथा परिवार को अपार दुख सहने की शाक्ति प्रदान हो।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.